NIA को संदिग्ध आतंकी के ठिकाने से नहीं मिली एके-47,दोबारा हो सकती है छापेमारी
लोकप्रिय सांसद
राघव लखनपाल शर्मा सहारनपुर से मौजूदा सांसद हैं और 2014 में जीत कर यहां से भाजपा का खाता खोला था। उनकी अपने क्षेत्र में लोकप्रियता अभी भी बरक़रार है। लिहाजा स्थानीय संगठन भी उनके नाम पर मुहर लगा रहा है।
दिल्ली से सस्ता होगा एक्वा मेट्रो का सफर, NMRC ने तय किया किराया, देखें पूरी लिस्ट
कमलनाथ के हैं भतीजे
इसके साथ ही राघव लखनपाल शर्मा की एक और ख़ास बात है कि वो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता कमलनाथ के भतीजे भी हैं। कमलनाथ के कई रिश्तेदार भी यहां रहते हैं। लेकिन राघव लखनपाल पर भाजपा ने दोबारा भरोसा जताया है।हालिया विधानसभा चुनावों में जीत के बाद सहारनपुर में भी जश्न देखने को मिला था।
दिल्ली से सस्ता होगा एक्वा मेट्रो का सफर, NMRC ने तय किया किराया, देखें पूरी लिस्ट
यूपी के हैं कमलनाथ
यहां बता दें कि कमलनाथ यूपी के ही रहने वाले थे लेकिन उनकी राजनीतिक कार्यक्षेत्र मध्य प्रदेश बन गया था। लिहाजा अब वे वहीँ के होकर रह गये।