सहारनपुर

कोरोना से जंग जीतने वाले सहारनपुर सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से जताई Plasma Donate करने की इच्छा

COVID-19 virus से जंग जीतने वाले सहारनपुर सांसद ( saharanpur mp) हाजी फज़लुर्रहमान ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन को पत्र लिखकर परिवार समेत प्लाज्मा Plasma Donate करने की इच्छा जताई है।

सहारनपुरJul 21, 2020 / 04:15 pm

shivmani tyagi

Saharanpur MP

सहारनपुर। ( Saharanpur news in hindi) सहारनपुर से लोकसभा सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन को पत्र लिखकर Plasma Donate करने की इच्छा जताई है। सांसद ने कहा है कि कोरोना से संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए वह और उनका परिवार प्लाज़्मा दान करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें

नाेएडा में मुठभेड़, एक बदमाश काे गाेली लगी एक फरार

सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन को पत्र में लिखा कि, वैश्विक महामारी Covid-19 में भारत सरकार की तरफ से लगाये गए लॉकडाउन मैं और मेरा परिवार ज़रूरतमन्दों की खिदमत करते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। जिसके उपरान्त हमें शेखुल हिन्द मौलाना महमूद हसन राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में भर्ती किया गया था। यहां सांसद ने कोरोना ( Corona virus) से जंग जीती और वह घर लाैट आए।
यह भी पढ़ें

भुट्टे के अवशेष को लेकर आमने-सामने आए दो पक्ष, जमकर चले लाठी-डंडे

अब घर लाैट आने पर सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री काे पत्र लिखकर प्लाज्मा डॉनेट करने की इच्छा जताई है। इन्हाेंने कहा है कि वह प्लाज्मा डॉनेट करके कोरोना पीड़ित राेगियाें की मदद करना चाहते हैं। इसके लिए उनके परिवार के सदस्य भी तैयार हैं और वह भी प्लाज्मा डॉनेट करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें

कानपुर प्रकरण के बाद इन कुख्यातों के घर पर पुलिस की दबिश, भारी मात्रा में हथियार बरामद

सांसद ने जाे पत्र स्वास्थ्य मंत्री को लिखा है उसमें उन्हाेंने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की तारीफ करते हुए यह भी लिखा है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में उनका पूरा ख्याल रखा गया और स्टाफ की केयर से ही वह कोरोना काे हराने में कामयाब हाे पाए। बतादें कि पिछले दिनाें सांसद उनके बेटे और भतीजे समेत परिवार के अन्य सदस्यों की रिपाेर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। रिपाेर्ट कोरोना पॉजिटिवि आने के बाद उनका उपचार अंबाला राेड स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुआ था।

Hindi News / Saharanpur / कोरोना से जंग जीतने वाले सहारनपुर सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से जताई Plasma Donate करने की इच्छा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.