यह भी पढ़ें
नाेएडा में मुठभेड़, एक बदमाश काे गाेली लगी एक फरार
सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन को पत्र में लिखा कि, वैश्विक महामारी Covid-19 में भारत सरकार की तरफ से लगाये गए लॉकडाउन मैं और मेरा परिवार ज़रूरतमन्दों की खिदमत करते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। जिसके उपरान्त हमें शेखुल हिन्द मौलाना महमूद हसन राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में भर्ती किया गया था। यहां सांसद ने कोरोना ( Corona virus) से जंग जीती और वह घर लाैट आए। यह भी पढ़ें
भुट्टे के अवशेष को लेकर आमने-सामने आए दो पक्ष, जमकर चले लाठी-डंडे
अब घर लाैट आने पर सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री काे पत्र लिखकर प्लाज्मा डॉनेट करने की इच्छा जताई है। इन्हाेंने कहा है कि वह प्लाज्मा डॉनेट करके कोरोना पीड़ित राेगियाें की मदद करना चाहते हैं। इसके लिए उनके परिवार के सदस्य भी तैयार हैं और वह भी प्लाज्मा डॉनेट करना चाहते हैं। यह भी पढ़ें