यह भी पढ़ें
जल्द रिलीज होने जा रही सहारनपुर के अभिषेक के निर्देशन में तैयार फिल्म ‘गीदड़ सिंघी’
आम लोगों से लिया जाएगा चंदा फाउंडेशन (Foundation) के अध्यक्ष मोहम्मद अली एडवोकेट ने कहा कि 100 करोड़ की लागत से बनने वाली इस मस्जिद को बनाने में 90 फीसदी कांच का प्रयोग किया जाएगा, जबकि 10 फीसदी हिस्सा प्लाई, स्टील, सोने और चांदी से बनेगा। इसके लिए वह आम लोगों से चंदा लेंगे। उनका कहना है कि देश में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 10 करोड़ है। मस्जिद के निर्माण के लिए हर मुस्लिम से 10 रुपये का चंदा लिया जाएगा। साथ ही में कांच की बोतल और गिलास भी लिए जाएंगे। 2020 में शुरू होगा निर्माण उन्होंने कहा कि इसका निर्माण अगले साल 2020 को शुरू कर दिया जाएगा। मस्जिद के लिए सहारनपुर में जगह तलाशी जा रही है। यह 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगी। उन्हाेंने यह भी कहा कि अगर कोई दूसरे धर्म का शख्स भी चंदा देना चाहता है तो शरीयत के अनुसार उसका प्रयोग होगा। यह सबसे अलग होगी। इसके निर्माण के लिए बेल्जियम से इंजीनीयर और कारीगर आएंगे। साथ ही भविष्य में किसी भी विवाद से बचने के लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) से इसकी एनओसी ली जाएगी।
यह भी पढ़ें
कला प्रदर्शनी में छात्र और छात्राओं ने अपनी कला से सभी का जीत लिया दिल
ये होंगी खासियतें- – 11 हजार लेजर लाइटों से जगमगाएगी मस्जिद – 1 लाख लोग एक साथ पढ़ सकेंगे नमाज – मस्जिद के चारों ओर होगा एक हजार सुंदर भवनों का निर्माण – बुलेटप्रूफ और भूकंप रोधी होगी मस्जिद