इस वीडियाे के सामने आने के बाद अब पुलिस काे यह बात समझ में आने लगा है कि मामला अपहरण का नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का हाे सकता है। इसकी वजह यह है कि जाे वीडियाे वायरल हाे रहा है उसमें युवती कह रही है कि वह बालिग है। इस Video में युवती खुद की जिंदगी काे जीने की बात कहते हुए बाेल रही है कि, मैं अपनी जिंदगी जीना चाहती हूं, मुझे में मेरी जिंदगी मेरे हिसाब से जीने दी जाए। इतना ही नहीं युवती खुद काे बालिग बता रही है और कह रही है कि मैं ताे अपनी मर्जी से आई हूं मेरा काेई अपहरण नहीं हुआ है। इसके बाद युवती इसी वीडियाे में अपनी जान काे खतरा भी बताती है।
हैरान कर देने वाली बात है कि युवती किसी अपहरणकर्ता या फिर बाहरी व्यक्ति से नहीं बल्कि अपने परिवार से ही जान का खतरा बता रही है। यानी यह मामला अब ऑनर वाला भी लगता है। इस वीडियाे काे देखने वाले यही कह रहे हैं कि, युवती काे ऐसा डर है कि परिवार के लाेग उसकी झूठे सामाजिक सम्मान के लिए बेटी की हत्या भी कर सकते हैं! जाे Video सामने आया है उसमें कितनी सच्चाई है और क्या वाकई यह मामला प्रेम प्रसंग का है ? यह ताे युवती के बरामद हाेने के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन फिलहाल इस वीडियाे ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला यह मामला नकुड़ क्षेत्र के कस्बा अम्बेहटा का है। करीब 16 दिन पहले पुलिस थाने पहुंचे एक परिवार ने अपनी बेटी के अपहरण (बहला-फुसलाकर भगा ले जाने) की रिपाेर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। परिवार के लाेगाें की ओर से पांच लाेगाें काे नामजद भी किया गया था। इसके बाद से परिवार लगातार पुलिस के साथ मिलकर बेटी की तलाश कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर Police ने कुछ लाेगाें काे पूछताछ के लिए थाने भी बुलाया था। अब यह वीडियाे वायरल हाेने के बाद पुलिस काे लग रहा है कि मामला अपहरण का नहीं है लेकिन पुलिस अभी भी युवती की तलाश में जुटी हुई है।
शुुरुआत में Crime against women जैसे लगने वाले इस मामले के बारे में पूछने पर नकुड़ थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी का यही कहना है कि वीडियाे की जानकारी ताे उन्हे भी मिली है लेकिन लड़की के बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। लड़की काे बरामद कर मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए जाएंगे। न्यायालय में युवती जाे बयान देगी वही मान्य हाेंगे।
BJP MLA की बेटी की तर्ज पर की वीडियाे वायरल सहारनपुर की रहने वाली इस युवती ने BJP विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी की तर्ज पर ही अपना वीडियाे वायरल किया है। सहारनपुर की युवती का जाे वीडियाे वायरल हाे रहा है उसमे वह कह रही कि मुझे पढ़ने लिखने की बिल्कुल भी आजादी नहीं थी। परिवार में बेहद बंदिशें थी लेकिन मैं अपनी जिंदगी जीना चाहती हूं। मुझे मेंरी जिंदगी जीने का हक चाहिए। यानी जिस तरह से साक्षी ने वीडियाे वायरल करते हुए और उसके बाद अपनी बाते कही थी वही रास्ता अब सहारनपुर की इस युवती ने भी अपनाया है।