पत्रिका के विशेष कार्यक्रम में आज हम आपकाे बता रहे हैं कि उस समय सहारनपुर की जनता ने दिल खाेलकर पैसा राष्ट्रीय बचत याेजना में जमा कराया था और राष्ट्रीय बचत याेजना के पत्र खरीदे थे। काष्ठ नगरी सहारनपुर के लाेगाें के लिए गर्व की बात है कि उस समय यहां के लाेगाें ने 106 लाख से अधिक रकम राष्ट्रीय बचत योजना के तहत सरकार के काेष में जमा कराई थी। सहारनपुर काे 106 लाख रुपये का टारगेट दिया गया था लेकिन सहारनपुर ने लक्ष्य से अधिक 116 प्रतिशत धनराशि उस समय जमा कराई थी।
india pakistan war list India Pakistan war india pakistan war list 1971 में यह धनराशि बहुत अधिक थी। इसी काे देखते हुए राज्य सरकार की ओर से सहारनपुर काे एक पीतल का प्रमाण पत्र ( तमगा) दिया था। यह तमगा आज भी सहारनपुर जिलाधिकारी के कार्यालय में रखा हुआ है और कार्यालय की शाेभा बढ़ा रहा है।