सहारनपुर

Deoband में लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस से युवकों ने की मारपीट

Highlights

कोरोना के मरीज बढ़ने पर पूरा देवबंद नगर किया गया है सील
पुलिस पर लगा महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप
मोहल्ले के लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो

 

सहारनपुरMay 08, 2020 / 03:29 pm

sharad asthana

देवबंद। नगर में गुरुवार देर रात लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस और मोहल्ले के युवक मे झड़प हो गई। आरोप है कि मोहल्ले के युवकों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की है। वहीं, मोहल्लेवालों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने रमजान के पवित्र महिने मे उनके घरों मे घुसकर मारपीट की है। मोहल्ले के लोगों ने एक वीडियो भी वायरल किया है। इसमें शोर—शराबा सुनाई दे रहा है। पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

Noida: सैमसंग ने 3000 कर्मचारियों के साथ शुरू किया काम

मोहल्ले वालों ने लगाया आरोप

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश मे लॉकडाउन है। इस बीमारी से बचने के लिए सभी लोगों से प्रशासन लगातार घरों मे रहने की अपील कर रहा है। देवबंद में काफी संख्या में कोरोना केस सामने आने पर पूरे नगर को सील किया गया है। गुरुवार देर रात पुलिस लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए गश्त कर रही थी। इस बीच मोहल्ला पठानपुरा मे दो पुलिसकर्मियों की मोहल्ले के एक युवक से झड़प हो गई। मोहल्ले वालों का आरोप है कि पुलिस ने घरों मे घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की।
यह भी पढ़ें

लॉकडाउन में अकेले थे बुजुर्ग दम्पत्ति, 50वीं सालगिरह पर पुलिस फूल और केक लेकर पहुंची, तो भर आयीं आंखें

यह कहा एसपी देहात ने

एसपी देहात विधा सागर मिश्र ने बताया की दो पुलिसकर्मी मोहल्ला पठानपुरा मे सड़क पर घूम रहे युवको को समझाने गए थे। इस दौरान युवकों ने पुलिसकर्मियो के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद कोतवाली से फोर्स युवकों को पकड़ने गई थी। पुलिस पर लगाये जा रहे महिलाओं से अभद्रव्यवहार करने के आरोप बेबुनियाद है। पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है। पुलिस एक युवक को मौके से गिरफ्तार भी किया है। पुलिस नगर के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए उन्हें घरों से बाहर निकलने से रोक रही है।

Hindi News / Saharanpur / Deoband में लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस से युवकों ने की मारपीट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.