Textile Fair 15 जून से होगा शुरू, 250 निर्यातक Virtual Mode पर प्रदर्शित करेंगे अपने Product
एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त बरेली, सहारनपुर और बदायूं के रहने वाले हैं। इनके दो साथी फरार हाे गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्तों से 150 ग्राम नाजायज स्मैक और स्मैक बेचकर जुटाया गया 8.95 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है। इनसे एक ईको कार रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 27 एडी 9174 भी बरामद हुई है।ये हैं पकड़े गए आरोपी
यह हो गए फरार