सहारनपुर

150 ग्राम स्मैक और 8.95 लाख कैश के साथ स्मैक तस्कर गिफ्तार, बरेली से सहारनपुर तक फैला है नेटवर्क

Highlights

बरेली से सहारनपुर तक फैला है नेटवर्क
ईको कार में कर रहे थे स्मैक की सप्लाई
स्मैक बेचकर जुटाई गई रकम भी बरामद

सहारनपुरJun 13, 2020 / 05:14 pm

shivmani tyagi

सहारनपुर. गंगोह थाना पुलिस ( Saharanpur Police ) ने साधारण चेकिंग के दौरान सात स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 8.95 रुपये कैश और करीब 150 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
यह भी पढ़ें

Textile Fair 15 जून से होगा शुरू, 250 निर्यातक Virtual Mode पर प्रदर्शित करेंगे अपने Product

एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त बरेली, सहारनपुर और बदायूं के रहने वाले हैं। इनके दो साथी फरार हाे गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्तों से 150 ग्राम नाजायज स्मैक और स्मैक बेचकर जुटाया गया 8.95 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है। इनसे एक ईको कार रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 27 एडी 9174 भी बरामद हुई है।

ये हैं पकड़े गए आरोपी


यह हो गए फरार

Hindi News / Saharanpur / 150 ग्राम स्मैक और 8.95 लाख कैश के साथ स्मैक तस्कर गिफ्तार, बरेली से सहारनपुर तक फैला है नेटवर्क

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.