सहारनपुर

सहारनपुर में दिवाली की रात पुलिस बनकर घर में घुसे बदमाशों ने डाली लाखों की डकैती

खुद काे पुलिस बताकर बदमाशाें ने खुलवाया आधी रात काे दरवाजा
हथियारों के बल पर परिवार के सभी सदस्यों काे बंधक बनाया

सहारनपुरNov 15, 2020 / 04:07 pm

shivmani tyagi

saharanpur

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) बेहट थाना क्षेत्र में दिवाली की रात (deewali night ) बदमाशों ने एक किसान ( farmer ) के घर डकैती डाल ली। खुद काे पुलिस बताते हए दरवाजा खुलवाकर बदमाशों ने किसान के पूरे परिवार काे हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और दुस्साहसिक ढंग से वारदात काे अंजाम देकर फरार हाे गए।
यह भी पढ़ें

दिवाली पर सरेबाजार युवक की चाकू से गोदकर हत्या, लोगों में दहशत

बदमाशों के चले जाने के बाद पीड़ित परिवार ने शाेर मचाया ताे इस घटना का पता चल सका। डकैती की खबर मिलते ही पुलिस अफसर फोरेसिंक टीम के साथ माैके पर पहुंचे और बदमाशों के सबूत खंगालते हुए परिवार के लाेगाें से घटना की जानकारी ली। एसपी देहात अशाेक कुमार मीणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची और परिवार के लाेगाें से घटना की जानकारी ली। इस दाैरान फाेरेसिंक टीम के हाथ कुछ सुराग लगे हैं जिनके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें

दिवाली पर दुकान में पूजा कर घर लौट रहे व्यापारी की हत्या, रेलवे लाइन के पास मिला शव

घटना कोतवाली बेहट इलाके के गांव कलसिया की है। गांव के एक हिस्से पर किसान सचिन शर्मा का घर है। पीड़ित परिवार के अऩुसार रात करीब 1:30 बजे कुछ लोग उसके दरवाजे पर आए और खुद काे पुलिसकर्मी बताकर दरवाजा खुलवा लिया। गेट खाेलते ही बदमाशाें ने किसान और उसके परिवार काे गन प्वाइंट पर ले लिया और पूरे परिवार को बंधक बनाकर लूट करन लगे।
यह भी पढ़ें

CBSE Exam 2021: इस बार बोर्ड परीक्षा में पास होना बेहद आसान, स्टूडेंट्स को मिली दोहरी राहत

पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि विरोध करने पर बदमाशों ने हथियारों की बट से उन पर हमला बाेल दिया। इस तरह बदमाश घर में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये कैश के अलावा सात ताेले साेने और 18 तोले चांदी के जेवरात लूट ले गए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश सीढ़ी लगाकर छत से पीछे की तरफ कूदकर जंगल के रास्ते भाग गए। किसी तरह बंधन मुक्त होकर परिजनों ने पुलिस काे घटना के बारे में बताया। इसके बाद पहुंची पुलिस ने पड़ताल की। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने चार अलग-अलग टीमें गठित की हैं।

Hindi News / Saharanpur / सहारनपुर में दिवाली की रात पुलिस बनकर घर में घुसे बदमाशों ने डाली लाखों की डकैती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.