सहारनपुर

घर पर ही ब्रैड से बनाइए स्वादिष्ट पिन व्हील्स, इन्हे खाकर बच्चे भी कहेंगे Wow Yummy

साधारण Bread से घर पर ही आसानी से बनाएं हैं Yummy Pin Wheels
जानिए रेसिपी कैसे आप चटनी से बना सकते हैं स्वादिष्ट व्यजंन
Yummy food recipe

सहारनपुरJul 31, 2019 / 05:52 pm

shivmani tyagi

yoummy food

सहारनपुर। अगर बच्चाें का मन कुछ यमी खाने का कर रहा है और बाहर का खाना खाने के लिए जिद कर रहे हैं लेकिन आप उन्हे बाहर का जंक फूड नहीं खिलाना चाहते ताे परेशान हाेने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही Bread ब्रेड से Yummy Test वाले पिन व्हील्स बना सकते हैं। यह बिल्कुल आसान हैं और आपके बच्चों के लिए नुकसानदायक भी नहीं हैं।
बेटा गया था कांवड़ लेने हरिद्वार, घर में घुसे बदमाशों ने कर दी मां की हत्या बाल-बाल बचे पत्नी और बच्चे

अलका भारद्वाज आपको बता रही हैं कि किस तरह से आप घर पर ही ब्रेड से PIN Wheels बना सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत भी नहीं करनी है। सबसे पहले ब्रेड के कोनों को पहले अच्छी तरह काट लेना है और फिर उन्हें एक के से एक मिलाकर रख लेना है। इसके बाद इन्हे बेलन से अच्छी तरह दबा देना है। इसके बाद आप घर में रखा सूप, बची हुई चटनी आदि इन ब्रेड पर डाल दें। स्वाद अनुसार नमक और मसाला डाल लें। इसके बाद इनको रोल बना लें और फिर छोटा-छोटा काट लें। अच्छी बात यह है कि आपकी रसाेई Kitchen में जितनी भी चटनी हाे आप सभी इसमें डाल सकते हैं।
देखभाल के लिए बुलाई गई रिश्तेदार ने ही चाेरी कर लिया नवजात, पुलिस रातभर तलाशती रही बंदर, फिर ऐसे खुला मामला

इस तरह से आपका पिन व्हील्स तैयार हो जाएगा। चटनी डालने के बाद इसका राेल बना लें। सिकाई करने के बाद आपके पिन व्हील्स बिल्कुल तैयार हैं और बच्चों को खाने में बेहद पसंद आएंगे। आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से आपकाे पिन व्हील्स बनाना है। खास बात यह है कि आप इसे बिना सिकाई किए हुए भी खा सकते हैं।

Hindi News / Saharanpur / घर पर ही ब्रैड से बनाइए स्वादिष्ट पिन व्हील्स, इन्हे खाकर बच्चे भी कहेंगे Wow Yummy

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.