सहारनपुर

आज कन्या राशि वालाें का निकलेगा फंसा हुआ पैसा, जानिए कया कहती है आपकी राशि

आज का दिन सभी राशि वालाें के लिए है महत्वपूर्ण जानिए कैसा रहेगा दिन बता रहे हैं प्राेफेसर राघवेंद्र स्वामी

सहारनपुरMay 19, 2018 / 07:14 am

shivmani tyagi

horoscope daily horoscope in hindi

मेष राशि का राशिफल
नामाक्षर – चू , चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

राशि स्वरूप: मेंढा जैसा

राशि स्वामी- मंगल

आज आपके महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे । पुराना पैसा वापस आने की उम्मीद कर सकते हैं। कार्यालय में अच्छे प्रदर्शन के कारण पदोन्नति होने की संभावना है। आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव के संकेत दिख रहे हैं । वाणी पर संयम रखें अन्यथा विवाद में फंसकर कानून के पचड़ों में पड़ हैं । सेहत के लिहाज से आज का दिन अच्छा है। जीवनसाथी के साथ शाम अच्छी गुजरेगी।
 

वृष राशि का राशिफल

नामाक्षर – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

राशि स्वरूप- बैल जैसा

राशि स्वामी- शुक्र

लंबे समय से लंबित योजनाएं आज मूर्त रूप लेंगे ।अपने अच्छे व्यवहार से आप लोगों का हृदय जीतेंगे ।कार्यालय में प्रशंसा मिलेगी । किसी भी समस्या को निपटाने के लिए आपको कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं । कैरियर के मामले में आज अच्छा समय है ।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
 

 

मिथुन राशि का राशिफल

नामाक्षर – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह

राशि स्वरूप- स्त्री-पुरुष आलिंगनबद्ध

राशि स्वामी- बुध

पुराने किए गए निवेश से लाभ होगा। आप आज जो भी बड़ा फैसला करेंगे उसका सकारात्मक फल मिलेगा । परहित के कार्यों से समाज में यश मिलेगा । कार्य क्षेत्र में अपने सहयोगियों से संबंध सुधरेंगे । अपनी सेहत के लिए समय निकालें। जीवनसाथी का व्यवहार चिड़चिड़ा हो सकता है। बिजनेस में लाभ के योग आज बनेंगे । छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं का अच्छा परिणाम आज मिल सकता है।
 

 

कर्क राशि का राशि फल

नामाक्षर – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

राशि स्वरूप- केकड़ा

राशि स्वामी- चंद्रमा

आज आत्मविश्वास और उम्मीदों से भरा दिन है ।आपके बोलचाल के प्रभावी ढंग से लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे । अविवाहित लोगों को शादी के लिए प्रपोजल प्राप्त हो सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण लोगों से संबंध होने से लाभ की संभावना है । बड़े जरूरी कामकाज आज पूरे होंगे । प्रेम में सफलता के योग दिख रहे हैं । कार्य क्षेत्र में थोड़ा संभल कर रहें ,दुश्मनों से सावधान रहें। पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें । छात्रों को अपने शिक्षकों का पूरा सहयोग मिलेगा।
 

सिंह राशि का राशिफल

नामाक्षर- मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

राशि स्वरूप- शेर जैसा

राशि स्वामी- सूर्य

यात्राओं से लाभ होगा। परिवार के साथ बेहतरीन समय बीतेगा । घर में किसी प्रकार का मरम्मत का कार्य, नया बदलाव लाने के लिए अच्छा दिन है । हर काम में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा । समाज में पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी । छात्रों के लिए परेशानी भरा दिन है। व्यापारियों को व्यापार में लाभ होगा।
 

 

कन्या राशि का राशिफल

नामाक्षर- ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

राशि स्वरूप- कन्या

राशि स्वामी- बुध

आपका दिन मिलाजुला रहने वाला है । रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। वकालत करने वाले लोगों के लिए आज किसी पुराने केस में सफलता के योग बन रहे हैं। नौकरी में पदोन्नति भी हो सकती है और वेतन वृद्धि भी संभव है । आपके अच्छे बर्ताव से जीवन साथी का व्यवहार बदल सकता है जिससे आपका परिवार में वर्चस्व बढ़ेगा । व्यापार में लाभ होगा। छात्रों के लिए भी आज दिन अच्छा है । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
 

 

तुला राशि का राशिफल

नामाक्षर – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

राशि स्वरूप- तराजू जैसा

राशि स्वामी- शुक्र

आज आपके कार्य पूरे होंगे। दिनभर प्रसन्नता बनी रहेगी। नौकरी बदलने के योग भी बन सकते हैं । व्यापारियों को अच्छा लाभ होगा। खर्चों में कटौती होगी । प्रेम में सफलता मिलेगी । वाणिज्य के छात्रों को अतिरिक्त मेहनत की आवश्यकता है। नींद की कमी, थकान की समस्या परेशान कर सकती है। युवाओं के लिए सफलता के नए दरवाजे खुलेंगे।
 

वृश्चिक राशि का राशिफल

नामाक्षर – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

राशि स्वरूप- बिच्छू जैसा

राशि स्वामी- मंगल

ऐसे लोगों से मिलना संभव है जो आपके व्यापार को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे । जो छात्र वकालत की पढ़ाई करना चाहते हैं उन्हें किसी बड़े कॉलेज में दाखिला लेने का अवसर मिल सकता है। आज स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का अंत होगा ।यदि कहीं से लोन लेने का प्रयास कर रहे हैं तो स्वीकृति प्राप्त हो सकती है। बदन दर्द व सिर दर्द हो सकता है। कपड़े का व्यापार करने वाले व्यापारियों को उम्मीद से ज्यादा लाभ हो सकता है।
 

 

धनु राशि का राशिफल

नामाक्षर – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

राशि स्वरूप- धनुष उठाए हुए

राशि स्वामी- बृहस्पति

आप अपना काम ध्यान से करें तो जरूर लफल होंगे। धैर्य और एकाग्रता आपको कार्यक्षेत्र में पदोन्नति दिलवा सकते हैं । बॉस का व्यवहार कुछ सख्त रहेगा इसलिए शांत रहें । कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ विवाद हो सकता है इसलिए संयम रखें। राजनीति वाले लोगों को पार्टी में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है । प्रेमी और प्रेमिका के संबंधों में मिठास बनी रहेगी । छोटे व्यापारियों को आज उम्मीद से अधिक धन लाभ होगा । स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।
 

 

मकर राशि का राशिफल

नामाक्षर- भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

राशि स्वरूप- मगर जैसा

राशि स्वामी- शनि

कार्य क्षेत्र में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा । किसी नए व्यापार में पैसा ना लगाएं । यदि आप शिक्षक हैं तो पदोन्नति भी मिल सकती है। जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। वाहन खरीदने के लिए आज का दिन अच्छा है। सिर से संबंधित किसी रोग से ग्रस्त हो सकते हैं।
 

 

कुंभ राशि का राशिफल

नामाक्षर- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

राशि स्वरूप- घड़े जैसा

राशि स्वामी- शनि

आज व्यर्थ की भागदौड़ से बचें । दिन तनावमुक्त रहेगा। आमदनी बढ़ाने के नए मौके मिलेंगे। व्यापार से संबंधित नई योजनाएं आपको लाभ देंगी । छात्रों के लिए भी दिन अच्छा है । व्यापार संबंधित कानूनी विवाद निपट सकते हैं । सेहत के मामले में लापरवाही ना करें।
 

मीन राशि का राशिफल

नामाक्षर- दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

राशि स्वरूप- मछली जैसा

राशि स्वामी- बृहस्पति

जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा । किसी नई तकनीक से आपको आर्थिक लाभ हो सकता है । रोमांस के लिहाज से दिन अच्छा है। अनावश्यक खर्चों से बचें । लोहे का व्यापार करने वाले लोगों के बिजनेस का विस्तार हो सकता है । कामकाजी महिलाओं को आज कार्य क्षेत्र में प्रशंसा मिलेगी। आज आप अपने सोचे हुए कामों को जल्दी पूरा कर लेंगे।

Hindi News / Saharanpur / आज कन्या राशि वालाें का निकलेगा फंसा हुआ पैसा, जानिए कया कहती है आपकी राशि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.