सहारनपुर

Rape: स्कूल से लौट रही छात्रा से लिफ्ट देकर गैंगरेप, अदालत ने पांचों को सुनाई उम्रकैद की सजा

Rape: दो दोस्त छात्रा को लिफ्ट देकर जंगल में ले गए वहां इनके तीन दोस्त पहले से मौजूद थे।

सहारनपुरAug 30, 2024 / 11:35 pm

Shivmani Tyagi

प्रतीकात्मक फोटो

( Rape ) सहारनपुर की एक अदालत ने लिफ्ट देकर छात्रा से गैंगरेप करने के पांच आरोपियों को दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। इन सभी को पुलिस ने जेल में पहुंचा दिया है। अब ये पांचों जिंदगी भर जेल की सलाखों के पीछे रहेंगे।

पिछले वर्ष दिया था घटना को अंजाम

सहारनपुर ( Saharanpur ) के कस्बा गंगोह में पांच युवकों ने एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। इन पांचों को दोषी पाते हुए अब अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही पांचो पर 53-53 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा है। यह धनराशि पीड़ित परिवार को दी जाएगी।

स्कूल से घर लौट रही छात्रा से जंगल में ले जाकर किया था ( Rape )

घटना पिछले साल 11 सितंबर की है। दोपहर के समय स्कूल से छुट्टी होने के बाद कक्षा 11वीं की छात्रा अपने घर लौट रही थी। रास्ते में पहले से खड़े अंकुर और अमन निवासी गांव आसराखेड़ी ने इसे रोक लिया। दोनों आरोपियों ने छात्रा को उसके गांव छोड़ने की बात कही और बाइक पर बैठा लिया। यो दोनों आरोपी पीड़ित छात्रा को गांव बाढी माजरा के जंगलों में ले गए। वहां पहले से इनके साथी सावेज, सादिक और सरवेज निवासी गांव बाढी माजरा खड़े हुए थे। इसके बाद पांचों ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

अदालत ने माना पांचों दोषी सुनाई सजा ( Court Order )

पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय ( Court ) में पेश की थी। पत्रावली पर आए साक्ष्यों और गवाहों की गवाही के आधार पर अदालत ने पांचों को दोषी पाया। अपर सत्र न्यायाधीश ( विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट ) कक्ष संख्या 13 पिंकू कुमार की अदालत ने पांचों को सजा सनाई। सजा पांचों के आजीवन कारावास का दंड दिया गया।
यह भी पढ़ें

गाजियाबाद में 14 साल की किशोरी के साथ घर में घुसकर रेप के बाद जमकर बवाल आगजनी


संबंधित विषय:

Hindi News / Saharanpur / Rape: स्कूल से लौट रही छात्रा से लिफ्ट देकर गैंगरेप, अदालत ने पांचों को सुनाई उम्रकैद की सजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.