सहारनपुर

कोरोना वायरस के खतरे से बचाएगा रेलवे का ऐप, सफर हाेगा सुरक्षित

टीटीई को अब टिकट हाथ में लेने की आवश्यकता नहीं हाेगी। क्यूआर कोड स्कैन करके टीटीई अपने फोन की स्क्रीन पर पाएंगे यात्री के टिकट की पूरी जानकारी।

सहारनपुरAug 01, 2020 / 08:08 pm

shivmani tyagi

अब रेलवे जारी करेगा क्यूआर कोड वाले टिकट

सहारनपुर। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का टिकट चेक करने के लिए अब टीटीई को टिकट हाथ में लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। रेलवे ने नई एप्लीकेशन लॉन्च की है। इस नई एप्लिकेशन से टिकट का क्यूआर कोड दूर से ही स्कैन करके ही टिकट की पूरी जानकारी टीटीई अपने मोबाइल स्क्रीन पर देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें

नाेएडा में कोरोना के 129 नए मामले सामने आए, अब तक 43 की माैत

रेलवे की ओर से यह व्यवस्था कोरोना संक्रमण ( Corona virus) के खतरे काे देखते हुए की गई है। सहारनपुर रेलवे स्टेशन से हर रोज 150 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं लेकिन वर्तमान समय में यहां से पांच ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों का टिकट चेक करने के लिए टीटीई को सभी के टिकट हाथ में लेने होते हैं। इससे संक्रमण ( COVID-19 virus)
के फैलने का खतरा बना रहता है। इसी को देखते हुए रेलवे ने क्रिस एप्लीकेशन में क्यू आर कोड स्कैनर एप्लीकेशन लॉन्च की है।
यह भी पढ़ें

105 साल की महिला ने कोरोना को दी मात, सात दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद स्वस्थ होकर लौटी

इस एप्लीकेशन के आधार पर आरक्षित श्रेणी के टिकटों की जांच क्यूआर कोड स्कैन करके ही टीटीई यात्री और टिकट की पूरी डिटेल अपने फाेन की स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसके लिए टिकट को हाथ में लेने की आवश्यकता नहीं होगी। यानी साफ है कि अब एक ही टिकट काे बार-बार हाथ में लेने या फिर अलग-अलग यात्री के टिकट काे हाथ में लेकर जांचने की वजह से वायरस के फैलने का खतरा लगभग खत्म हाे जाएगा।

Hindi News / Saharanpur / कोरोना वायरस के खतरे से बचाएगा रेलवे का ऐप, सफर हाेगा सुरक्षित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.