ये था मामला दरअसल साेमवार की रात मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्राेंने जूनियर छात्राें की रैंगिग की थी। इसका खुलासा तब हुआ जब अगले दिन 45 से अधिक फ्रैशर छात्राें ने इसकी शिकायत प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी से करते हुए बताया कि उन्हे मुर्गा बनाया गया आैर बेढंगे तरीके से उनके बाल काट दिए गए। इस घटना से पूरे कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया आैर एंटी रैंगिग कमेटी ने अपनी जांच शुरु कर दी। महज 36 घंटे के भीतर ही जांच कमेटी ने अपनी रिपाेर्ट दे दी आैर इस रिपाेर्ट के आधार पर 52 छात्राें काे संस्पेंड कर दिया। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आराेपी छात्राें के अभिभावकाें काे भी इसकी सूचना दे दी है। जिन छात्राें पर कार्रवाई हुई उनमें 2016 बैच के तीन आैर 2017 बैच के 49 छात्र शामिल हैं।