सहारनपुर

Video: पुलवामा अटैक के बाद सहारनपुर में ऐसे फूटा युवाओं का गुस्सा, देंखे वीडियाे

पुलवामा अटैक के विरोध में सहारनपुर में गुस्साए युवकाें ने जलाया इमरान आैर पाकिस्तान का पुतला

सहारनपुरFeb 19, 2019 / 07:37 pm

shivmani tyagi

pulwamaattack

सहारनपुर। पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद देश बेहद गुस्से में है। सबसे अधिक गुस्सा युवाआें में है। सहारनपुर में मंगलवार काे रामलीला मैदान पहुंचे युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सिर्फ नारेबाजी ही नहीं कि पाकिस्तान के पुतले काे भी आग के हवाले कर दिया। गुस्साएं युवाआें ने साफ कह दिया कि भारत को पाकिस्तान से बदला लेना चाहिए। मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। यहां गुस्साए युवाओं ने इमरान का पुतला जलाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वीडियाें में पा देख सकते हैं कि युवाआें में कितना गुस्सा है आैर वह पाकिस्तान के खिलाफ कितने गुस्से में हैं। सहारनपुर में आए दिन दर्जनभर से अधिक स्थानाें पर पाकिस्तान का पुतला जलाया जा रहा है। इसी कड़ी मंगलवार काे युवा बड़ी संख्या में हकीकतनगर स्थित रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए। यह पुतला अपने साथ लेकर आए थे। इन्हाेंने यहां जमकर नारेबाजी की आैर फिर पुतले काे आग के हवाले कर दिया।

Hindi News / Saharanpur / Video: पुलवामा अटैक के बाद सहारनपुर में ऐसे फूटा युवाओं का गुस्सा, देंखे वीडियाे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.