सहारनपुर

अच्छी खबर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अनिवार्यता खत्म, अब किसान मर्जी से करा सकेंगे बीमा

सरकार ने किसानों की मांग पर प्रधानमंत्री फसल बीमा याेजना की अनिवार्यता काे खत्म कर दिया है।

सहारनपुरJun 20, 2020 / 09:05 pm

shivmani tyagi

अब किसानों को मंडी के नहीं काटने होंगे चक्कर, बिचौलिये बिना सीधे खेत से बिकेगी फसल

सहारनपुर। किसानों के लिए अच्छी खबर है। जिला कृषि अधिकारी धीरज कुमार सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। अब किसान अपनी इच्छा के अनुसार फसलों का बीमा करा सकेंगे।
यह भी पढ़ें

Rampur: प्रतिबन्धित पशुओं की हत्या कर बेचते थे मांस, पुलिस ने कर दिया बुरा हाल

अभी तक केसीसी लेने वाले किसानों के लिए फसल बीमा कराना अनिवार्य था। किसानों के खाते से फसल बीमा का प्रीमियम निर्धारित समय से कट जाता था लेकिन अब ऐसा नही होगा। जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ लेना चाहेंगे, उन्हे ही योजना में शामिल किया जायेगा और जो किसान इस योजना से बाहर रहना चाहते हैं वह 31 जुलाई 2020 के सात दिन पहले तक उन्हे अपने से संबंधित बैंक में जाकर एक लिखित प्रार्थना पत्र देना होगा।
उसके बाद उनका नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से हट जायेगा।
यह भी पढ़ें

Lockdown में तस्करी करने लगे युवक, 11 लाख रुपये और 200 किलो गांजा बरामद

गैर ऋणी किसान सीएसी, बैंक, ऐंजेण्ट व बीमा पोर्टल के माध्यम से स्वयं बीमा करा सकते है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में खरीफ में अधिसूचित फसल जैसे धान पर कुल धनराशि का 2.00 प्रतिशत, रबी में अधिसूचित फसल हे जैसे गेंहू, सरसों पर कुल बीमित राशि 1.5 प्रतिशत व बागवानी फसलों पर बीमित धनराशि का 5.00 प्रतिशत प्रीमियम देय है।
यह भी पढ़ें

Ghaziabad Health Department पर कोरोना का साया, दो बाबू आए चपेट में, CMO दफ्तर सील

दरअसल आंधी, तूफान, ओलावृष्टि के कारण तैयार फसल किसानों की नष्ट हो जाती थी। इससे किसान परेशान हो जाते थे, जिसको ध्यान में रखतें हुये सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की थी। लेकिन प्रीमियम कटनें के बावजूद भी ज्यादातर किसानों को बीमा का लाभ नही मिलता था। जिसके कारण किसान कई वर्षों से स्वेच्छानुसार फसल बीमा किए जाने की मांग शासन से करते आ रहे थे, जिसे ध्यान में रखते हुए शासन ने प्रधानमंत्री फसल बीमा को स्वैच्छिक कर दिया है।

Hindi News / Saharanpur / अच्छी खबर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अनिवार्यता खत्म, अब किसान मर्जी से करा सकेंगे बीमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.