सहारनपुर .पंचायत चुनाव ( Panchayat Chunav 2021 ) की घोषणा होते ही गांव में पार्टियों का दौर शुरू हो गया है। चोरी चुपके गांव में शराब और मुर्गों ( cock ) की दावतें चल रही हैं। ग्राम प्रधान का चुनाव ( Gram Pradhan Chunav ) जीतने के लिए प्रत्याशी खुलकर दावतें दे रहे हैं। यही कारण है कि मुर्गों की कीमतों में अचानक से बढ़ोतरी हो गई है। पिछले सप्ताह तक मुर्गा 130 से 140 रुपये प्रति किलो बाजार में बिक रहा था लेकिन अब मुर्गे के दाम बढ़कर 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें
अब नहीं लगाने होंगे अस्पताल के चक्कर corona vaccination के लिए घर बैठे करें रजिस्ट्रेशन, जानिए तरीका
सहारनपुर समेत कई जिलों में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव ( UP Panchayat Chunav ) होने हैं। जिन गांव में पहले चरण में चुनाव होने हैं वहां पर रात भर दावतों का दौर चल रहा है। इसका कारण यह भी है कि इन गांव में मतदान के लिए अब काफी कम समय शेष बचा है। प्रत्याशियों को लुभाने के लिए हर गांव में दावतें उड़ाई जा रही हैं। पुरुषों के लिए प्रत्याशियों के घर और घेर में प्रोग्राम चल रहे हैं तो महिलाओं को उनके घर पर ही पकवान भिजवाऐं जा रहे हैं। यह भी पढ़ें
UP Panchayat Elections: ओवैसी और राजभर ने बनाया जीत का मास्टरप्लान, इस फॉर्मूले से होगा सीटों का बंटवारा
ऐसे में प्रत्याशियों ने अलग-अलग इंतजाम किए हैं। शाकाहारी प्रत्याशियों के लिए अलग खाना बनाया जाता है तो मांसाहारी प्रत्याशियों के लिए मुर्गे और शराब की दावत अलग से होती हैं। यही कारण है कि एकाएक मुर्गों की कीमतों में उछाल आ गया है। दरअसल बाजार में मुर्गों की डिमांड अचानक बढ़ गई है। गांव में ताे मुर्गे अब ढूंडे भी नहीं मिल रहे। यह भी पढ़ें