सहारनपुर

शराब के शाैकीनों के लिए अच्छी खबर, रेड जोन में आज से शर्तों के साथ खुलेंगे ठेके !

Highlights

देवबंद और गंगाेह समेत हॉट स्पॉट इलाकों में नहीं हाेगी बिक्री
शहरी क्षेत्र में भी गिनती ठेकों पर ही मिलेगी बिक्री की अनुमति

सहारनपुरMay 04, 2020 / 09:46 am

shivmani tyagi

wine shope

सहारनपुर। शराब के शाैकीनों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच सहारनपुर में भी शराब की दुकानों काे खाेलने पर मंथन चल रहा है। देहात क्षेत्रों की दुकानों काे खाेलने पर सहमति भी बन गई है। देवबंद और गंगोह में पूर्ण रूप से दुकानें बंद रहेंगी और शहरी क्षेत्र में चिन्हित दुकानों पर शराब बिकेगी।
यह भी पढ़ें

Lockdown 3: अब सुबह 7 से 12 बजे तक खुल सकेंगी डेयरी, किराना और सब्जी की दुकानें, हॉट-स्पॉट इलाकों में कड़े हाेंगे नियम

शासन ने लॉकडाउन 3 में शराब की दुकानों काे शर्तों के साथ खाेलने की अनुमति दे दी थी लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक निर्णय किया था। दरअसल, दुकानों काे खोले जाने की अनुमति जिलाधिकारी ही देते हैं। यही कारण रहा कि शराब की दुकानें खोलने काे लेकर काेई अऩुमति नहीं बन पाई थी। इसकी एक वजह यह भी है कि रविवार देर रात तक शराब की दुकानों काे लेकर गाइडलाइन जारी नहीं हाे पाई थी।
यह भी पढ़ें

Lockdown 3: शामली में 15 तबलीगी जमाती गिरफ़्तार, भेजे गए जेल

साेमवार सुबह ( Monday Morning) सुबह जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने इस मुद्दे काे लेकर मिटिंग बुला ली। आबकारी अधिकारियों समेत पुलिस और प्राशासनिक अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी मीटिंग कर रहे हैं। दस बजे से शाम सात बजे तक शराब की दुकानों काे खाेले जाने पर सहमति बन सकती है। ठेकों पर साेशल डिस्टेंस का पालन कराने की जिम्मेदारी ठेकेदार और सेल्समैन की हाेगी।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लेकर सरकार गंभीर, कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र चौधरी ने अधिकारियों से पूछे सवाल

इस बारे में पूछने पर जिलाधिकारी ( DM Saharanpur ) ने बताया कि, अभी तक देहात क्षेत्र में दुकानें खाेलने पर विचार हाे रहा है। गंगाेह और देवबंद हॉट स्पॉट हैं ताे वहां पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। शहरी क्षेत्र में भी चिन्हित दुकानों काे ही खोला जाएगा। हॉट स्पॉट इलाकों के आस-पास की दुकानें भी पूर्ण रूप से बंद रहेंगी।

Hindi News / Saharanpur / शराब के शाैकीनों के लिए अच्छी खबर, रेड जोन में आज से शर्तों के साथ खुलेंगे ठेके !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.