सहारनपुर

लॉकडाउन में नहीं हो सका था पोस्टमार्टम अब डीएम के आदेश पर खुदवाई गई महिला की कब्र

कब्र से लाश निकलवाकर करवाया गया पोस्टमार्टम
छह माह बाद निकले शव पता लगाएंगे माैत का कारण

सहारनपुरFeb 02, 2021 / 05:51 pm

shivmani tyagi

UP Police

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) कुतुबशेर थाना क्षेत्र में महिला फरहाना की संदिग्ध हालातों में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने कब्र खुदवाकर फरहाना के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम ( post-mortem ) के लिए भिजवाया है। बतादें कि फरहाना का शव लॉकडाउन के दाैरान दफनाया गया था।
यह भी पढ़ें

गाजीपुर बॉडर पहुंचे शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा महाराष्ट्र सरकार किसानाें के साथ, राकेश टिकैत ने गले लगाया

दरअसल सहारनपुर के मोहल्ला खाता खेड़ी की रहने वाली फरहाना ( Woman ) की शादी शाहिद नाम के युवक के साथ हुई थी। लॉकडाउन के दौरान फरहाना की मौत हो गई थी जिसके बाद ससुरालियाें ने उसके शव काे दफना दिया था। फरहाना की मौत कैसे हुई ? इसका पता नहीं चल पाया था । माैत के कारणाें का पता नहीं चलने पर फरहाना के मायके वालाें ने बेटी की हत्या के आराेप लगाए थे। पुलिस ने जब फरहाना के परिजनों की नहीं सुनी तो उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और न्यायालय के आदेश पर सहारनपुर पुलिस काे मामला दर्ज करना पड़ा।
यह भी पढ़ें

पीएसी जवानों के टेंट पर डंपर चढ़ा, दो जवानों की मौत, पांच की हालत गंभीर

शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था ऐसे में केस कमजोर पड़ रहा था। इसी को देखते हुए फरहाना के परिजन जिला अधिकारी के पास पहुंचे और जिलाधिकारी को पूरी बात बताई। अब जिला अधिकारी अखिलेश सिंह के आदेश पर पुलिस ने महिला के शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। कुतुबशेर थाना पुलिस का कहना है कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Hindi News / Saharanpur / लॉकडाउन में नहीं हो सका था पोस्टमार्टम अब डीएम के आदेश पर खुदवाई गई महिला की कब्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.