15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी का कबाड़ी बाजार में छापा, काटे जा रहे वाहनों का नहीं मिला रिकार्ड

एसपी सिटी ने फोर्स के साथ सहारनपुर के ढोली खाल में छापा मारा। यहां कबाड़ियों के पास काटे जा रहे वाहनों का रिकार्ड ही नहीं मिला। 50 से अधिक दुकानों क जांच हुई तो पूरा कबाड़ी बाजार ही बंद हो गया।

2 min read
Google source verification
saharanpur_sp.jpg

सहारनपुर के ढोली खाल बाजार में दुकानों की चेकिंग करते एसपी सिटी

सहारनपुर का ढोली खाल बाजार कार स्क्रैप का बाजार है। यहां पुराने वाहन काटे जाते हैं। एसपी सिटी अभिमन्यु को सूचना मिली थी कि इस बाजार में गलत तरीके से वाहनों को काटा जा रहा है। इस सूचना पर एसपी सिटी पुलिस टीम के साथ ढोली खाल पहुंच गए। यहां उन्होंने छापेमारी की तो बाजार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में शटर गिरने लगे। जो वाहन काटे जा रहे थे कबाड़ी उनमें से अधिकांश का कोई रिकार्ड नहीं दिखा पाए। एसपी सिटी की इस कार्रवाई से पूरा बाजार ही बंद हो गया।

मेरठ के बाद सहारनपुर बनता जा रहा हब
मेरठ के बाद अब सहारनपुर वाहन कटान का हब बनता जा रहा है। यहां ढोली के अलावा मेहल्ला शाहमदार और कोतवाली देहात क्षेत्र में वाहन काटे जाने का काम होता है। यहां हर रोज 100 से अधिक वाहनोें का कटान होता है। अब एसपी सिटी ने इस पूरे मामले को अपने हाथों में ले लिया है। पहले ही दिन छापेमारी करते हुए उन्होंने 50 से अधिक कबाड़ी की दुकानों की चेकिंग कराई है। इन सभी से काटे गए वाहनों के दस्तावेज मांगे हैं लेकिन इनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले।

लग्जरी गाड़ियों का नया सामान मिलता है यहां
सहारनपुर के ढोली खाल बाजार में लग्जरी गाड़ियों का सामान भी मिलता है। चेकिंग में भी कई ऐसी गाड़ियों का सामान मिला जो नए मॉडल की गाड़ियां थी। इस तरह केवल एक्सीडेंटल गाड़ियों का ही कटान हो सकता है। एसपी सिटी ने अब इन सभी से जवाब मांग लिया है। अगर ये लोग कागजात नहीं दिखा पाते तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर से ये महिलाएं कर रही मेयर पद के लिए दावेदारी

पहले भी होती रही है कार्रवाई
यह पहली बाहर नहीं है। कुतुबशेर थाना क्षेत्र के ढोली खाल में पहले भी छापामार कार्रवाई हो चुकी है। यहां वाहन काटने वालों को पहले भी हिदायत दी गई थी। काटे जाने वाले हर वाहन का रिकार्ड रखने के लिए कहा गया था।यहां पर पड़ोसी राज्य उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों के वाहन लाकर काटे जाते हैं।