यह भी पढ़ें
ट्रैक्टर-ट्राली में को टक्कर मारता हुआ फ्लाईओवर से नीचे गिरा ट्रक, लोगों में मची भगदड़
घटना शनिवार रात की है। काेतवाली बेहट में तैनात सिपाही धीरज बेहट के ही माेहल्ला कस्साबान में एक युवक काे पकड़ने के लिए सादी वर्दी में पहुंच गया। इसी दाैरान विराेध हुआ और घर की महिलाओं ने सिपाही के साथ पाई करते हुए उसके कपड़े तक फाड़ डाले। इस मामले में काेतवाली बेहट पुलिस ( Saharanpur Police ) अभी कुछ भी बाेलने काे तैयार नहीं है। यह भी पढ़ें
अवैध रूप से चल रही डेयरी पर कार्रवाई करने गई नगर निगम की टीम, लोगों ने वापस दौड़ाया
महिलाओं ने सिपाही पर आराेप लगाए हैं। महिलाओं का कहना है कि सिपाही अकारण ही उनके परिवार के एक युवक काे परेशान कर रहा है। सिपाही ने पैसाें की मांग की थी और नहीं देने पर रात काे उनके घर में घुस आया और मारपीट करने लगा। यह भी पढ़ें