जानिए रेसिपी सहारनपुर की रहने वाली ग्रहणी अलका भारद्वाज के अनुसार पिज्जा राेल्स Pizza Rolls बनाने के लिए आपकाे बहुत अधिक सामाना की आवश्यकता नहीं हाेती। यह pizza recipe बेहद आसान है। आपकाे थाेड़े से ब्रेड, शिमला मिर्च, प्याज और मियाेनीज की आवश्यकता हाेती है। आप वीडियाे में देख सकते हैं किस तरह से पांज मिनट में घर पर ही पिज्जा राेल्स बनाया जा सकता है और यह बनाने में जितना आसाना है उतना ही खाने में स्वादिष्ट भी है।
इसलिए अगली बार जब भी बच्चे बाहर खाने की बात करें ताे उन्हे आप घर पर ही पिज्जा राेल्स बनाकर खिलाएँ। यह रेसिपी बच्चाें काे बहुत पसंद आएगी और आपकाे भी यह तसल्ली रहेगी कि बच्चे कुछ ऐसा नहीं खा रहे हैं जाे उनके स्वास्थ्य काे नुकसान देगा।