scriptPatrika News@7am: रात के अंधेरे में पुलिस-बदमाशाें के बीच मुठभेड़, एक क्लिक पर पढ़िए अन्य खबरें | Patrika news in hindi morning bulletin | Patrika News
सहारनपुर

Patrika News@7am: रात के अंधेरे में पुलिस-बदमाशाें के बीच मुठभेड़, एक क्लिक पर पढ़िए अन्य खबरें

बुलेटिन की मुख्य खबरें
– सहारनपुर में हिस्ट्रीशीटर से पुलिस मुठभेड़
– सीएम से मिलने काे फ्लैट बायर्स का हंगामा
– जनिए कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

सहारनपुरJun 15, 2019 / 07:31 am

shivmani tyagi

सहारनपुर। इस बुलेटिन में हम आपके लिए लेकर आए हैं। शुक्रवार देर शाम से शनिवार तड़के तक की खबरें। पहली खबर सहारनपुर से जहां लूट की वारदात काे अंजाम देकर भाग रहे बदमाशाें से रात के अंधेरे में पुलिस की मुठभेड़ हाे गई। दूसरी खबर ग्रेटर नाेएडा से है जहां फ्लैट बायर्स काे मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया गया। तीसरी खबर में आप जानेंगे कि किस तरह रक्तदान आपकाे स्वस्थ रखता है।
बुलेटिन से पहले कुछ खबराें पर एक नजर

saharanpur police encounter
लूट करके भाग रहे हिस्ट्रीशीटर की रात के अंधेरे में पुलिस से मुठभेड़, जानिए कहां लगी गाेली

सहारनपुर। नानोता थाना क्षेत्र में राहगीरों ने घर लौट रहे व्यक्ति से बाइक और नकदी लूट ली। बाइक लूटकर भाग रहे बदमाशों के हौंसले इतने बुलन्द थे कि इन्होंने पुलिस पार्टी पर भी फायर झोंक दिया। यह अलग बात है मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया पकड़ा गया बदमाश हिस्ट्रीशीटर निकला। पुलिस ने इसके कब्जे से लूटी गई बाइक और नकदी बरामद कर ली।
cm yogi
सीएम योगी के कार्यक्रम में शाहबेरी के फ्लैट खरीददारों का हंगामा

ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर की तीनों प्राधिकरण की समीक्षा बैठक करने पहुंचे। नौवीं बार जिले में आए सीएम योगी के प्रोग्राम के दौरान शाहबेरी के फ्लैट बायर्स ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान बायर्स ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करनी चाही, लेकिन सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें बैठक स्थल के बाहर ही रोक दिया गया। जिसके बाद बायर्स भड़क गए और उन्होंने अपने फ्लैटों को लेकर जमकर नारेबाजी की।
माैसम
Mansoon Update : अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत,जानिए आपके शहर में कब होगी बारिश
मुरादाबाद। बीते एक डेढ़ महीने से अधिक समय से भीषण गर्मी ने आम जनजीवन को खासा प्रभावित किया है। यही नहीं सप्ताह भर से अधिक समय से सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक सड़कें वीरान हो गयी है। तापमान लगातार 42 से 44 डिग्री के बीच बना हुआ है। यही नहीं न्यूनतम तापमान भी 29 से नीचे नहीं जा रहा है। जिससे और बेचैनी बढ़ गयी है। वहीँ अब मौसम जानकारों ने जून के आखिरी सप्ताह में बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसके बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी निजार मिल सकती है। जबकि मानसूनी बारिश 10 जुलाई के आसपास होगी।
blood
अगर आप भी करना चाहते हैं रक्तदान ताे पहले जरूर पढ़ लें यह खबर

सहारनपुर। अगर आप भी रक्तदान करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। बहुत कम लोग ही यह जानते होंगे कि रक्तदान करने से आप एक नहीं तीन-तीन जिंदगियां बचा सकते हैं। इतना ही नहीं रक्तदान आपकाे भी स्वस्थ रखने में मदद करता है। अगर आप सोच रहे होंगे कि आखिर एक व्यक्ति ब्लड डोनेशन करके 3 लोगों की जान कैसे बचा सकता है ताे आईए हम आपकाे बताते हैं कि किस तरह से एक यूनिट ब्लड तीन लाेगाें की जिंदगी बचाता है।

Hindi News / Saharanpur / Patrika News@7am: रात के अंधेरे में पुलिस-बदमाशाें के बीच मुठभेड़, एक क्लिक पर पढ़िए अन्य खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो