सट्टेबाजी का विरोध करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
इसका पता सोमवार को उस समय चला जब पत्रिका ने सहारनपुर जिले में युवा खिलाड़ियों से बात की तो उन्होंने दो टूक कहा कि satte ने क्रिकेट सहित कई खेलों की साख खराब कर दी है। युवा खेल प्रेमियों का कहना है कि सरकार को इस ओर सख्त कदम उठाने होंगे अगर सरकार ने satta king के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए तो वह दिन दूर नहीं जब क्रिकेट खत्म हो जाएगा और इसकी साख मिट्टी में मिल जाएगी। आपको बता दें कि ऑनलाइन सट्टेबाजी का खेल IPL के दौरान ज्यादा चलने में आया था। हर साल होने वाले IPL के साथ-साथ ऑनलाइन सट्टा भी अब पैर पसार रहा है।सट्टेबाजी का विरोध करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में चौकी इंचार्ज निलंबित
दरअसल युवाओं में खेलों पर ऑनलाइन satta लगाने का खेल लोकप्रिय होता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जब क्रिकेट खेल रहे युवा खिलाड़ियों satte के मुद्दे पर बात की और उनसे पूछा कि आज किस तरह से क्रिकेट पर सट्टा लगाया जाता है और क्रिकेट पर सट्टा लगाने की वजह से क्रिकेट को क्या नुकसान हो रहा है। इन सभी सवालों के जवाब में इन युवा खिलाड़ियों ने दो टूक कहा कि क्रिकेट को पिछले कुछ वर्षों में satte की वजह से काफी नुकसान हुआ है और क्रिकेट के खेल की छवि काफी डाउन हुई थी।
खिलाड़ियों ने क्रिकेट पर लगने वाले सट्टे के बारे में बातचीत के दौरान एक युवा खिलाड़ी ने दिखाया कि किस तरह से फोन पर इन ऐप का ऐड आ रहा है और प्रचार किया जा रहा है। इन ऐप पर ऑनलाइन सट्टा खेला जाता है। उन्होंने मांग की है कि इस तरह के online app पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन सट्टा किंग बाजार में लोगों द्वारा भारत में खेले जा रहे सभी खेलों की टीम के ऊपर पैसा लगाया जाता है। कि किस खेल में कौन सी जीतेगी या हारेगी। कुछ लोग मैच के दौरान किसी टीम के जीतने पर रुपए लगते हैं तो कुछ लोग हारने पर रुपए लगाते हैं। जिससे कुछ लोगों को अच्छी आमदनी होती है तो वहीं कुछ लोगों को पैसे का बड़ा नुकसान भी होता है।