वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि जिन तीनों युवको गिरफ्तार किया गया है उन्होंने गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में एक लाख 20 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हापुड़ समेत कई अन्य जिलों में भी लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। यह गिरोह सीरियल वारदातों को अंजाम दे रहा था। इनके कब्जे से अवैध असलहा और 50 हजार रुपये कैश बरामद हुआ है। इस कामयाबी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच की टीम को पुरस्कृत भी किया है।
आपको बता दें कि गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस इसके बाद से ही इन सबकी तलाश में जुटी हुई थी। बताया जाता है कि भगवानपुर रोड पर बाइक सवार इन्ही तीन युवकों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने इन तीनों को रुकने के लिए कहा तो इन्होंने रुकना मुनासिब नहीं समझा और बाइक को दौड़ा लिया। पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। इसके बाद दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी को गोली लगी जबकि तीन बदमाश भी गोली लगने से घायल हो गए। इन तीनों ने अपने नाम अनुज निवासी मुरादाबाद, हनी निवासी मुरादाबाद और अनिल निवासी छपरा बताए हैं। पुलिस ने तीनों बदमाशों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।