यह भी पढ़ें
यूपी: बुलंदशहर में नाबालिग से गैंगरेप के बाद वीडियो किया वायरल सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी (saharanpur ssp) ने बताया कि सिटी क्षेत्र के थाना कुतुबशेर क्षेत्र की रहनी वाली एक 13 साल की लड़की ने अपने पिता के साथ पहुंचकर आराेप लगाया है कि रामपुर मनिहारान में रहने वाले उसके माैसा छह माह से उसके साथ गलत काम कर रहे थे। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनका बेटा जल गया था जिसे उपचार के लिए माैसा के यहां भेजा था। साथ में 13 साल की बेटी भी गई थी। आराेप है कि, माैसा चाकू की नाैक पर उनकी बेटी से रेप करता रहा। एसएसपी के आदेश पर सहारनुर के रामपुर मनिहारान थाना पुलिस ने आराेपी माैसा ध्यान सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।