सहारनपुर

सहारनपुर: छह माह तक माैसा ही करता रहा नाबालिग से रेप

Highlights

सहारनपुर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
माैसा के घर रहने आई थी नाबालिग
गर्भवती हाेने पर घटना का पता चला
Saharanpur SSP ने की टीमें गठित

सहारनपुरDec 09, 2019 / 12:01 am

shivmani tyagi

rape in saharanpur

सहारनपुर। हैदराबाद और उन्नाव के बाद यूपी के सहारनपुर (saharanpur) में नाबालिग के साथ रेप (rape) की राैंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां माैसा ही हैवान बन गया और नाबालिग भांजी काे चाकू का डर दिखाकर छह माह तक रेप करता रहा। जब पीड़िता गर्भवती हाे गई ताे इस घटना का पता चला। पीड़िता के परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस (saharanpur police) ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें
यूपी: बुलंदशहर में नाबालिग से गैंगरेप के बाद वीडियो किया वायरल

सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी (saharanpur ssp) ने बताया कि सिटी क्षेत्र के थाना कुतुबशेर क्षेत्र की रहनी वाली एक 13 साल की लड़की ने अपने पिता के साथ पहुंचकर आराेप लगाया है कि रामपुर मनिहारान में रहने वाले उसके माैसा छह माह से उसके साथ गलत काम कर रहे थे। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनका बेटा जल गया था जिसे उपचार के लिए माैसा के यहां भेजा था। साथ में 13 साल की बेटी भी गई थी। आराेप है कि, माैसा चाकू की नाैक पर उनकी बेटी से रेप करता रहा। एसएसपी के आदेश पर सहारनुर के रामपुर मनिहारान थाना पुलिस ने आराेपी माैसा ध्यान सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Saharanpur / सहारनपुर: छह माह तक माैसा ही करता रहा नाबालिग से रेप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.