सहारनपुर

OMG: लॉकडाउन में किसान के घर का बिजली बिल आया 10 लाख रुपये !

Highlights
लॉकडाउन में पावर कॉरपोरेशन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सहारनपुर में एक किसान को पावर कॉरपोरेशन ने दस लाख रुपए का बिजली बिल थमा दिया। घर का दाे महीने का बिल दस लाख रुपए देखकर किसान के लिए पैरों तले से जमीन खिसक गई।

सहारनपुरJun 04, 2020 / 04:49 pm

shivmani tyagi

घर पर नहीं आएगा बिजली बिल, औसत रीडिंग के आधार पर जारी बिल का आएगा एसएमएस

Saharanpur. पावर कॉरपोरेशन और बिल गड़बड़ी का नाता पुराना है लेकिन यह खबर आपको हैरान कर देगी। इस बार पावर कॉरपोरेशन ने सहारनपुर के एक किसान के घर का बिल दस लाख रुपये बना दिया। किसान ने जब दाे महीने का बिजली बिल दस लाख देखा तो उसके हाेश उड़ गए। किसान ने अब जिलाधिकारी से पूरे मामले की शिकायत की है।
यह भी पढ़ें

मस्जिदें खुलने से पहले देवबंद दारुल उलूम वक्फ ने नमाजियों व मस्जिद प्रबंधकों के नाम जारी की एडवाइजरी

नकुड थाना क्षेत्र के गांव ब्राह्मण माजरा के रहने वाले किसान धर्म सिंह के अनुसार बुधवार को वह बिजली घर में अपने बकाए बिल का भुगतान करने पहुंचे थे। जब उन्होंने काउंटर से डुप्लीकेट बिल निकलवाया तो बकाया बिल का ग्राफ देखकर होश उड़ गए। किसान को उम्मीद थी कि 2 महीने का अधिकतम बिल दाे हजार रुपये तक आ सकता है लेकिन पावर कॉर्पोरेशन ने किसान काे दस लाख रुपये का बिल थमा दिया।
यह भी पढ़ें

भाजपा की पूर्व विधायक के भतीजे ने की आत्महत्या, सूचना मिलते ही मंत्री और नेताओं ने लगा दी दौड़

किसान की मानें तो उनका उत्पीड़न यहीं तक नहीं रुका। जब उन्होंने बिजली घर पर पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों से बात की तो उन्हें कोई रास्ता नहीं दिया गया। इतना ही नहीं, पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों की ओर से उन्हे काेई मदद नहीं दी गई। लॉक डाउन ( lockdown ) में जब लोगों के पास रोजगार नहीं हैं किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। गन्ना किसानों को भुगतान नहीं मिल रहा और सब्जी किसान कम दाम मिलने की वजह से फसल को खेत में ही बर्बाद करने पर मजबूर हैं ताे ऐसे में किसान के साथ पावर कॉरपोरेशन ने जो किया है वह बेहद परेशान करने वाला है।
यह भी पढ़ें

Corona से मरने वाले रिटायर्ड बैंककर्मी के घर चोरी, क्वारंटीन सेंटर में है परिवार, नहीं दर्ज हो सकी FIR

जब किसान को कोई रास्ता नहीं मिला और बिजलीघर से भी किसान की काेई सुनवाई नहीं हुई और अधिकारियों से कोई सटीक आश्वासन नहीं मिला तो किसान ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से गुहार लगाई। किसान की बात सुनकर जिला अधिकारी भी हैरान रह गए। फिलहाल जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले में जांच बैठा दी है। किसान को आश्वासन दिया है कि उनका बिल ठीक होगा। इतना ही नहीं इस लापरवाही पर कार्यवाही भी की जाएगी।

Hindi News / Saharanpur / OMG: लॉकडाउन में किसान के घर का बिजली बिल आया 10 लाख रुपये !

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.