सहारनपुर

OMG: सहारनपुर में लॉक डाउन ताेड़ने वाले अब तक भर चुके हैं एक कराेड़ से अधिक का जुर्माना

Highlights

एक कराेड़ से अधिक जुर्माना दे चुके हैं सहारनपुरवासी
इतना जुर्माना देने के बाद भी सुधरने को तैयार नहीं हैं

सहारनपुरApr 23, 2020 / 07:29 pm

shivmani tyagi

saharanpur

सहारनपुर Saharanpur. जिले में कोरोना वायरस ( Corona virus ) से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 127 हाे गई है बावजूद इसके सहारनपुर की जनता लॉक डाऊन का पालन नहीं कर रही। इसका सहज अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां के लाेग लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आराेप में एक कराेड़ से अधिक का जुर्माना भर चुके हैं।
यह भी पढ़ें

Baghpat: बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने के निर्देश, टीचर ने बताई यह बड़ी समस्या

इतनी बड़ी रकम जुर्माने के रूप में देने के बाद भी पुलिस की डायरी में लगातार जुर्माने का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। गुरुवार तक सहारनपुर के लाेग एक कराेड़ 3 लाख 31 हजार रुपये का जुर्मान भर चुके थे। एसएसपी दिनेश कुमार पी से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार तक कुल 30 हजार 522 वाहनों काे चेक किया गया। इनमे से 11 हजार 697 वाहनों का चालान किया गया और 1 हजार 342 वाहन सीज किए गए।
यह भी पढ़ें

Moradabad: 70 से ज्यादा पुलिस कर्मी क्वारंटाइन, डॉक्टरों पर हमलावरों के पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

इतनी बड़ी कार्रवाई उन लाेगाें के खिलाफ हुई जाे घरों से बाहर निकलने की वजह नहीं बता सके। इतना ही नहीं इन वाहन स्वामियों से गुरुवार तक एक कराेड़ तीन लाख 31 हजार 200 रुपये सम्मन शुल्क भी वसूला गया। इस आकड़े काे देखकर आप ही अंदाजा लगा लीजिए कि सहारनपुर में लॉक डाउन के बीच कितनी बड़ी संख्या में लाेग अपने घरों से बाहर निकले हाेंगे।
यह भी पढ़ें

ऊंट लेकर 1100 किमी दूर अपने गांव के लिए निकला 70 वर्षीय बुजुर्ग, मेरठ ही पहुंचने में लग गया 1 हफ्ता

लॉक डाउन में अब तक धारा 151, 107 और 116 के तहत 3 हजार 229 लाेगाें पर कार्रवाई हाे चुकी है। इसके साथ ही धारा 188 के तहत 413 मुकदमें गुरुवार तक दर्ज किए गए जिनमें 2 हजार 169 लाेगाें काे नामजद किया गया। एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि लगातार सख्ती बढ़ती जा रही है और अब जाे लाेग बेवजह घरों से बाहर निकलनेंगे उनके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Saharanpur / OMG: सहारनपुर में लॉक डाउन ताेड़ने वाले अब तक भर चुके हैं एक कराेड़ से अधिक का जुर्माना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.