यह भी पढ़ें
देवबंद के ईदगाह में महिलाएं ऐसे कर रही CAA protest, देखें वीडियो
इन 116 शहरों की जनता से सरकार सीधे फीडबैक लेगी और पूछेगी कि उनके शहर में विकास कार्य कैसे चल रहे हैं ? उनका शहर कितना अच्छा है ? क्या उनका शहर रहने लायक है ? अब यह शहर की जनता पर निर्भर हाेगा कि वह अपने शहर को कितने नंबर देगी। सीधे ताैर पर कहें ताे इस फीडबैक के आधार पर ही शहरों को रेटिंग मिल पाएगी। यह भी पढ़ें
Key to Success: जानिए दुनियाभर की महिलाओं के प्रेरणा बनी अन्तर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पलक की नजरों में क्या है सफलता की चाबी
सहारनपुर वासियों के लिए अच्छी खबर है कि स्मार्ट सिटी सहारनपुर का चयन भी 116 शहरों में किया गया है। नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र शर्मा के अनुसार एक qr-code सरकार की ओर से निर्धारित किया गया है। इस बारकोड को स्कैन करने के बाद शहर वासी अपना फीडबैक देंगे। इस कोड को स्कैन करने के बाद कुछ सवाल सामने खुलेंगे और इन सवालों का ऑनलाइन जवाब जनता को देना होगा। यह होंगे सवाल