सहारनपुर

ताे साहिबाबाद में उल्का पिंड जैसा कुछ नहीं था बल्कि कैल्शियम कार्बाइड से सुलग रही थी आग !

Highlights

साहिबाबाद में एक स्थान पर उठ रही थी चिंगारियां
लाेग बाेले आसमान से गिरा कुछ उल्का पिंड जैसा
दमकल टीम बाेली केमिकल रिएक्शन से बनी आग

सहारनपुरMar 06, 2020 / 10:08 pm

shivmani tyagi

ulka

गाजियाबाद। साहिबाबाद इलाके में सुलग रही जिस आग काे उल्का पिंड की संज्ञा दी जा रही थी, दमकलकर्मियों ने उसे कैल्शियम कार्बाइड का रिएक्शन माना है। दिनभर यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। सुलग रही आग काे देखने के लिए दूर-दूर से लाेग आ रहे थे और तरह-तरह की राय बना बनाते रहे लेकिन अब दमकलकर्मियों ने इसे केमिकल रिएक्शन बताया है।
यह भी पढ़ें

दिल्ली पुलिस में तैनात एसीपी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, यूपी पुलिस जांच में जुटी

साहिबाबाद में एक जगह अचानक आग सुलगने लगी। छाेटे-छाेटे पत्थर के टुकड़ें मानो आग उगल रहे हाें। जब इस सुलग रही आग काे लाेगाें ने देखा ताे उन्हाेंने इसे उल्का पिंड जैसा कुछ मान लिया। सुलग रही आग की वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हाेने लगी और लाेग कहने लगे कि साहिबाबाद में उल्का पिंड जैसा कुछ आसमान से गिरा है। अब दमकलकर्मियों की पड़ताल में यह बात सामने आई कि, किसी व्यक्ति ने कैल्शियम कार्बाइड मैटीरियल खुले में रख दिया हाेगा। माैसम खराब हाेने पर जब पानी गिरा ताे इसमें आग लगने लगी। दरअसल जब कैल्शियम कार्बाइड पानी के संपर्क आता है ताे वह गर्मी पकड़ने लगता है और उसमें बुलबुले उठने लगते हैं।
यह भी पढ़ें

Moradabad: बेमौसम बारिश से किसान मायूस, खेतों में ढह गयी खड़ी फसल

माना जा रहा है कि, इस घटना में भी कुछ ऐसा ही हुआ हाेगा। पानी के संपर्क में आते ही केमिकल रिएक्शन से बुलबुले उठने लगे और आग सुलग गई। गाजियाबाद के FSO सुनील कुमार का कहना है कि कोई उल्कापिंड नहीं है, बल्कि कैल्शियम कार्बाइड या कैल्शियम आक्साइड में पानी के साथ रिएक्शन के बाद यह आग लगी हाेगी। उन्हाेंने यह भी कहा है कि फिर भी लैब में नमूना भेजकर जांच कराई जा रही है ताकि सही तथ्य सामने आ सके।

Hindi News / Saharanpur / ताे साहिबाबाद में उल्का पिंड जैसा कुछ नहीं था बल्कि कैल्शियम कार्बाइड से सुलग रही थी आग !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.