यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में शादी की 50वीं सालगिरह नहीं मना पा रहे थे, अचानक पहुंची पुलिस और दंपती को दिया ये तोहफा पाकिस्तान के रावलपिंडी से प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका ‘चहार सू’ में डाॅ. नवाज देवबंदी के नाम से यह विशेषांक हाल ही में आया है। इस विशेष अंक में नवाज देवबंदी की शायरी, गजलों व नज्मों को जगह दी गई है। साथ ही देवबंदी का एक विस्तृत और दिलचस्प साक्षात्कार भी शामिल है। इतना ही नहीं नवाज देवबंदी की शायरी पर नामचीन शायरों व साहित्यकारों ने भी अपनी राय दी है। इनमें प्रसिद्ध कवि स्व. गोपाल दास नीरज, प्रो. डाॅ. राहत इंदौरी, पूर्व चुनाव आयुक्त डा. एसवाई कुरैशी आदि शामिल हैं।
इस मैगजीन में नवाज देवबंदी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में की जा रही सेवाओं और बच्चियों की तालीम के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताया गया है। मैगजीन में प्रकाशन के बाद डॉ. नवाज देवबंदी ने कहा कि बिना किसी ताल्लुक और निजी जान पहचान के ही उनको जो इज्जत बख्शी गई है, उसके लिए वह मैगजीन के मुख्य संपादक गुलजार जावेद के आभारी हैं।