भाजपा सरकार में अाया अनोखा फरमान, घर में कुत्ता दिखा तो भरने पड़ेंगे इतने हजार बढ़ती जा रही देखने वालों की संख्या नाग-नागिन के डांस की चर्चा अब बेहट क्षेत्र के अलावा आस-पास के इलाकाें में भी फैल गई है। यही कारण है कि हर राेज यहां नाग-नगिन काे देखने वालें काे संख्या में बढ़ाेत्तरी हाे रही है आैर चंडी गांव के अलावा अब आस-पास के गांव से भी लाेग यह नजारा देखने के लिए चांडी गांव पहुंच रहे हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट: इन शहरों में तूफान आज मचा सकता है भारी तबाही निर्माणाधीन है शिव मंदिर जिस मंदिर के परिसर में बने बिटाेड़े में नाग-नागिन का यह जाेड़ा रह रहा है, वह निर्माणधीन मंदिर है। पिछले करीब डेढ़ साल से यहां निर्माण चल रहा है। अब इस नाग-नागिन के बाद क्षेत्रीय लाेगाें का ध्यान इस मंदिर की आेर भी आकर्षित हाे रहा है।
युवतियों व महिलाओं को दुष्कर्मियों से ऐसे बचाएगी यह जैकेट, जानिए इसकी खूबियां दूध लेकर पहुंच रहे ग्रामीण गांव चंडी आैर आस-पास के लाेग अब इस गांव में दूध लेकर पहुंच रहे हैं। इसी गांव के रहने वाले बाबू राम सैनी ने बताया कि गांव के लाेग इस नाग-नागिन के जाेड़े काे नाग देवता बता रहे हैं आैर नाग देवता काे दूध पिलाने के लिए अपने साथ दूध लेकर पहुंच रहे हैं। ग्रामीणें का कहना है कि दूध बिटाेड़े के पास रख देने से नाग-नागिन का यह जाेड़ा दूध पी लेता है आैर इसी उम्मीद के साथ ग्रामीण यहां दूध लेकर पहुंच रहे हैं।