सहारनपुर

खौफ और दहशत को अपने दिल से बाहर निकालें मुसलमान: नोमानी

देवबंद स्थित दारुल उलूम एक विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान है। इसी दारुल उलूम के मोहतमिम अबुल कासिम नोमानी ने बयान दिया है कि मुसलमानों दहशत और खौफ से बाहर निकलो।

सहारनपुरApr 18, 2022 / 09:13 pm

Shivmani Tyagi

देवबंद दारुल उलूम के मोहतमिम अबुल कासिम नोमानी

सहारनपुर। देवबंद दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुसलमानों, हिम्मत से काम लो समझदारी से काम लो, हालातों का मुकाबला करो और खौफ से बाहर निकलो। खौफ और दहशत को अपने दिल से बाहर निकाल दो। उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमान अमन और अमान के मुहाफिज है लेकिन अगर हालात ऐसे हो जाएं कि जान, माल और इज्जत आबरू खतरे में पड़ जाए तो ऐसे में डटकर मुकाबला करना चाहिए। कदम पीछे नहीं हटाने चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह बयान उन्होंने शुक्रवार को बनारस में जुमे की नमाज से पहले खुद बा करते हुए तकरीर में दिया है। मोहतमिम शुक्रवार को बनारस में थे और वहीं पर एक काम कर रहे थे। उन्होंने तकरीर पड़ी तो बोले कि इस्लामी तालीम को अपनाते हुए अपने पड़ोसी और हमवतन ओ यानी के सभी भारतीयों के सामने इस्लाम की जो असली तस्वीर है उसको पेश करें। इस दौरान उन्होंने भारत वर्ष के वर्तमान हालात और राजनीति के हालातों पर चिंता जताई। और उन्होंने कहा कि जिस तरह से याद सताए खामोश है चुप हैं मैं चिंता का विषय है इस बयान के बाद देवबंद दारुल उलूम के मीडिया प्रभारी अशरफ उस्मानी ने भी कहा है कि पिछले करीब ढाई वर्ष में देश में जो हालात हैं उन्हें काफी बदलाव हुआ है और यही वजह है कि मोहतमिम को इस तरह का बयान देना पड़ा है इस तकरीर की उन्होंने भी पुष्टि की है।
बतादें कि देवबंद काे फतवों की नगरी भी कहा जाता है। देवबंद दारुल उलूम से समय-समय पर फतवे जारी होते हैं। यहां से जारी होने वाले फतवों को देश ही नहीं बल्कि विदेश में रहने वाले मुस्लिम भी फॉलो करते हैं। अब जिस तरह से यह बयान आया है उसके बाद देशभर इसका प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

India Smart City Award Contest: वाराणसी को मिले चार पुरस्कार, पूरे देश में बजा काशी का डंका

यह भी पढ़ें

जीवन रक्षक 800 दवाओं के दाम में बढ़ोत्तरीःदवा व्यवसायियों ने PM से लगाई मूल्यवृद्धि वापस लेने की गुहार

Hindi News / Saharanpur / खौफ और दहशत को अपने दिल से बाहर निकालें मुसलमान: नोमानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.