यह भी पढ़ें- धोखाधड़ी में फंसा सपा नेता आजम खान का पूरा परिवार, विधायक बेटे व सांसद पत्नी समेत आजम के खिलाफ केस दर्ज बता दें कि लोकसभा में पास होने के बाद तीन तलाक का बिल राज्यसभा में अटका हुआ है। इसी बीच इस्लामिक शिक्षा की नगरी देवबंद में तीन तलाक बिल का विरोध शुरू हाे गया है। देवबंद हुकूके तहाफुज ख्वातीन मंच देवबंद ने सरकार के तीन तलाक बिल का विरोध किया है। मंच की महिलाओं ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वह नहीं चाहती कि बिल राज्यसभा में कानून की शक्ल ले। उन्होंने कि वह इसका विरोध करती हैं। ईदगाह रोड स्थित पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज की अध्यापिका रुबीना शहजाद, शबाना जकी और शबाना ने दो टूक कहा कि तीन तलाक का मामला शरीयत के अधीन है। इसलिए सरकार इसमें कोई अमल-दखल न दे तो बेहतर है।
यह भी पढ़ें