सहारनपुर

हिंदुत्व के अलमबरदारों को स्कूलों में पढ़ाने के योगी सरकार के फैसले का मुस्लिम धर्म गुरुओं ने किया विरोध

मुस्लिम विद्वानों और धर्म गुरुओं को भी पढ़ाने की रखी मांग

सहारनपुरApr 30, 2018 / 03:21 pm

Iftekhar

CM Yogi

सहारनपुर/ देवबंद . उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा छ से आठ तक के बच्चें को बाबा गोरखनाथ और श्यामा प्रसाद समेत कई अन्य हिंदुत्व के प्रतीक महापुरुषों को पढ़ाने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। प्रदेश सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए मुस्लिम घर्म गुरु इसे प्रदेश सरकार की संघ के हिंदुत्व के एजेंडे को लागू करने की पहल बताया है। दारुल उलूम निस्वाह के मोहतमिम मौलाना अब्दुल लतीफ कासमी ने सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि बच्चों को उन मुस्लिम विद्वानों और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में भी बताया जाए, जिन्होंने राष्ट्र के उत्थान और जंग-ए-आजादी में अपनी जान देश के लिए कुर्बान कर सब कुछ न्यौछावर कर दिया था।

बिना किसी कोचिंग के इस बेटी ने १०वीं की परीक्षा में पूरे यूपी में हासिल की आठवीं रैंक

दरअसल, प्रदेश सरकार नए सत्र में कक्षा छ से आठ तक के शिक्षण पाठ्यक्रम में बदलाव कर हिंदुत्व के लिए संघर्ष करने वाले महापुरुषों और संकिर्ण राष्ट्रवादी विचारधारा के लिए संघर्ष करने वालों को शामिल करने का निर्णय लिया है। यानी अब बच्चों को अब बाबा गोरखनाथ के जीवन चरित्र के साथ-साथ गोरक्षनाथ मंदिर के योगदान को पढ़ाया जाएगा। इनके अलावा गोरखपुर के ही बाबू बंधू सिंह को भी पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया गया है। इनके अलावा जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं आल्हा-उदल की जीवनी व संघर्ष की जानकारी पाठ्यक्रम के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई जाएगी।

देश की रक्षा करने वाले बीएसएफ जवान की बेटी ने यूपी टॉप टेन में स्थान हासिल कर पिता का सिर गर्व से किया ऊंचा

प्रदेश सरकार के इस निर्णय के खिलाफ अब मुस्लिम समाज की ओर से विरोध के स्वर उठने लगे हैं। मुस्लम धर्म गुरु का सरकार इस तरह के फैसेल से भगवा एजेंडे को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार वास्तव में राष्टीय महापुरुषों को अगत कराना चाहती है तो उन्हें बिना भेदभाव के उन सभी विद्वानों और स्वतंत्रता सेनानाियों को भी पढ़ाया जाना चाहिए,जिन्होंने इस राष्ट्र के उत्थान में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। लिहाजा, सरकार को चाहिए कि वह पाठ्यक्रम में उन मुस्लिम विद्वानों, उलेमा और स्वतंत्रता सेनानियों को भी शामिल करें, जिन्होंने जंग-ए-आजादी के लिए अपनी जान की कुरबानी लगाकर सब कुछ न्यौछावर कर दिया।

UP Board Exam result: जब ईंट भट्टे में काम करने वाले मजदूर की बेटी को १२वीं में मिले 54 % नंबर, इसके बाद जो हुआ…

दारुल उलूम निस्वाह के मोहतमिम मौलाना अब्दुल लतीफ कासमी ने प्रदेश सरकार द्वारा स्कूली कोर्स में परिवर्तन पर कहा कि अगर इन लोगों का सर्वसमाज के उत्थान में योगदान है तो बहुत अच्छा कदम है। लेकिन अगर जिन लोगों के नाम सिर्फ इसिलए शामिल किए जा रहे हैं कि वह हिंदुत्व की पहचान के लिए किए जा रहे हैं तो प्रदेश सरकार ऐसी आग से खेल रही है, जिसका नुकसान पूरे मुल्क को होगा। बेहतर हो कि प्रदेश सरकार बच्चों के कोर्स में ऐसे लोगों को शामिल करें,जिन्होंने मुल्क और सर्वसमाज के लिए कुरबानियां दी हो। मौलाना अब्दुल लतीफ कासमी ने कहा कि आजादी के बाद ऐसे बहुत से लोगों के नाम इतिहास में शामिल नहीं हैं, जिन्होंने मुल्क और सर्वसमाज के बेहतरी के लिए अपना सब कुछ कुरबान कर दिया। उन्होंने सरकार से सीधा सवाल किया कि अगर कौम के नाम से लोगों की जिंदगी बच्चों को पढ़ाई जाएगी तो उलेमा का योगदान भी कम नहीं है, जिन्होंने मुल्क की आजादी की लड़ाई ही नहीं लड़ी, बल्कि देश में दारुल उलूम जैसे शिक्षण संस्थान तैयार कर दिए जिसका लाभ दुनियां को मिल रहा है। मौलाना लतीफ ने सरकार की नीयत पर शक जताते हुए कहा कि वह सिर्फ हिंदुत्व के नाम पर दूसरी कौमों को नजरअंदाज करने का काम कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

Hindi News / Saharanpur / हिंदुत्व के अलमबरदारों को स्कूलों में पढ़ाने के योगी सरकार के फैसले का मुस्लिम धर्म गुरुओं ने किया विरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.