सहारनपुर. भीम आर्मी चीफ ( Bhim Army chief ) व आजाद समाज पार्टी के मुखिया एडवोकेट चंद्रशेखर ने मुरादनगर की घटना पर दुख जताते हुए मांग की है कि सरकार मृतक आश्रितों काे 25-25 लाख रुपये और घायलों काे उपचार के लिए पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायदा दे।
यह भी पढ़ें
गाजियाबाद हादसा: 25 शवों को देख दहल गए डॉक्टर, सीएमओ बोले- करियर में दूसरी बार देखा इतना खौफनाक मंजर
ट्वीट करके उन्हाेंने इस दुर्घटना पर भाजपा सरकार काे भी घेरने की काेशिश की। अपने ट्वीट ( tweet ) में चंद्रशेखर ने लिखा है कि मुरादनगर में हुआ श्मशान घाट हादसा याेगी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार की पाेल खाेल रहा है। सरकार काे सभी दाेषियों के खिलाफ एनएसए ( NSA ) की कार्रवाई करनी चाहिए। यह भी पढ़ें