यह भी पढ़ें
CAA प्रकरण देवबंद में पूर्व विधायक के बेटे और 2 मीडियाकर्मी समेत 5 पर रिपोर्ट
Giriraj singh news केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह सीएए के समर्थन में पहुंचे थे। इस दाैरान उन्हाेंने कहा ( Giriraj singh comment ) कि जो लोग सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में बैठे हैं और देश के अलग-अलग हिस्सों में बैठे हैं दरअसल यह सीएए का विरोध नहीं कर रहे। यह एक खिलाफत आंदोलन है। बाेले कि, ये लाेग राष्ट्र के खिलाफ हैं जो गलत है। अपने संबोधन में ( union minister giriraj singh ) गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि हमें देश के बाहर के दुश्मनों से खतरा नहीं है बल्कि देश के अंदर के गद्दारों से खतरा है जो देश में गद्दार हैं उन से खतरा है। यह भी पढ़ें
Valentine Day Spacial : प्यार ने बना दिया IAS ऑफिसर, युवाओं के नजीर है DM की ये प्रेम कहानी
जनसंख्या कानून की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि यह कानून बेहद आवश्यक है और यह कानून सभी धर्म के लोगों पर लागू होना चाहिए। जनसंख्या कानून में यह प्रावधान होना चाहिए कि जो भी व्यक्ति इस कानून का उल्लंघन करेगा उसका मतदान करने का अधिकार खत्म हाे जाएगा। इतना ही नहीं उस पर आर्थिक दंड भी लगाया जाना चाहिए। यह भी पढ़ें
सहारनपुर में कार-ट्रैक्टर की टक्कर, सास-बहू समेत बाप-बेटे की माैत, शादी समाराेह से लाैट रहा था दिल्ली का परिवार
इमरान मसूद बाेले मंत्री गिरिराज सिंह काे इलाज की जरूरतकांग्रेस लीडर इमरान मसूद imran masood ने केंद्रीय पशुधन मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नफरत में इतने अंधे हो गए हैं कि गंगा जैसे पवित्र शब्द को भी आतंकवाद से जोड़ दिया। गंगा जैसे पवित्र शब्द का भी अपमान कर दिया। इमरान मसूद ने यह भी कहा गिरिराज सिंह को इलाज की जरूरत है और उन्हे किसी अच्छे मनोचिकित्सक से इलाज कराना चाहिए।