अगर आप जिंदगी की भागदाैड़ में इतने व्यस्त हाे गए हैं कि अपने और परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाते, ताे यह साक्षात्कार आपके लिए ही है। हम आपकी मुलाकात ( ias officer ) आईएएस ऑफिसर और ( DM Saharanpur )सहारनपुर के जिलाधिकारी आलाेक कुमार पांडेय से करा रहे हैं। प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहने के बावजूद वह परिवार के लिए समय निकाल लेते हैं। सुबह पांच बजे इनकी दिनचर्या शुरु हाे जाती है और सबसे पहले वह अपनी बेटी काे पढ़ाते हैं।
सहारनपुर•Feb 22, 2020 / 06:53 am•
shivmani tyagi
Hindi News / Videos / Saharanpur / परिवार के लिए समय निकालना इनसे सीखिए, सुबह 5 बजे उठकर बेटी काे पढ़ाते हैं ये DM