यह भी पढ़ेंः कार लूटने के लिए इस शख्स ने अपनया ऐसा तरीका, जानने के बाद आपकी संवेदनाएं भी हो जाएंगी खत्म
यह भी पढ़ेंः स्कूटी सवार महिला से टकराने के आरोपी घोड़े को गिरफ्तार कर फंसी पुलिस
एनकाउंटर बेअसरः रंगदारी नहीं देने पर दिनदहाड़े डॉक्टर के क्लीनिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग
उन्होंने कहा कि मैं यह कहता हूं कि हम अपने मुल्क के लोगों के जज्बात से नहीं खेलना चाहते। इसिलए ऐसी सूरत में गाय भी महफूज रहेंगी और हमारे मुल्क के अंदर बसने वाले लोग भी महफूज रहें और उसके लिए एक बेहतरीन सूरत यह है कि कानूनी ऐतबार से गाय को सुरक्षित कर देना चाहिए। गाय को महफूज या सुरक्षित करने के लिए आप एक कानून बनाइए और वह कानून यह है कि आपने जिस तरह से मोर को और कुछ दूसरे जानवरों को नेशनल जानवर माना है। उसी तरह से गाय को भी नेशनल जानवर मानिए । इसका नतीजा यह होगा कि गाय भी महफूज रहेंगी और आदमी की भी जान महफूज होगी। उन्होंने कहा कि यही बात मैने सालभर पहले भी दिल्ली में कहा था और अभी हमने मुंबई में सभी धर्मगुरु के सामने भी यह बात रखी थी कि आप इसे नेशनल जानवर बनाइए हम आपके साथ हैं।
यह भी पढ़ेंः Auto Expo 2018: नोएडा कार एक्सपो में दिखाए जाएंगे रोमांचक स्टंट
Video देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
अगर ऐसा हुआ तो इसको खाने वाला भी मुजरिम होगा, इस को बेचने वाला भी मुजरिम होगा। इसको खरीदने वाला भी मुजरिम होगा। इसको काटने वाला भी मुजरिम होगा। इससे आदमी भी महफूज रहेगा। हम तो यह चाहते हैं कि कल की बजाए आज ही इसको नेशनल जानवर घोषित कर दिया जाए ।