यह भी पढ़ें
BIG NEWS: सीएम योगी आदित्यनाथ के मौसा को ब्रेन स्ट्रोक, गंभीर हालत में एम्स रेफर
अंबाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम हरिमोहन के अनुसार 2 फरवरी को पानीपत बाबरपुर स्टेशन के बीच स्टील गार्डर बदले जाएंगे और इस दौरान सुबह 9:30 से शाम 4:10 बजे तक ब्लॉक रहेगा। ब्लॉक का मतलब यह है कि इस अवधि में इस रूट पर कोई भी ट्रेन नहीं दौड़ेगी और यहां ट्रेन की पटरी के नीचे मरम्मत का कार्य किया जाएगा। यह ट्रेनें रहेंगी रदद्
रविवार को पानीपत बाबरपुर स्टेशन के बीच होने वाले मरम्मतीकरण कार्य के चलते ट्रेन संख्या 12459 और 12460 अमृतसर नई दिल्ली रद्द रहेगी।
यह ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट
ट्रेन संख्या 22429 दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस को वाया रोहतक जाखल दूरी लुधियाना के रास्ते चलाया जाएगा।
रविवार को पानीपत बाबरपुर स्टेशन के बीच होने वाले मरम्मतीकरण कार्य के चलते ट्रेन संख्या 12459 और 12460 अमृतसर नई दिल्ली रद्द रहेगी।
यह ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट
ट्रेन संख्या 22429 दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस को वाया रोहतक जाखल दूरी लुधियाना के रास्ते चलाया जाएगा।
इसी तरह से ट्रेन संख्या 14673 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस लखनऊ सहारनपुर अंबाला के रास्ते चलाई जाएगी इनके अलावा कुछ अन्य ट्रेनें लेट हो सकती हैं इसलिए अगर आप भी 2 फरवरी को ट्रेनों में सफर करने की योजना बना रहे हैं तो सफर करने से पहले अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी कर लें।