सहारनपुर

घोटालों की दुकान निकले सहारनपुर के कई शिक्षण संस्थान, कराेड़ों के गबन में रिपाेर्ट दर्ज

Highlights

मिलेनियम इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी समेत कई पैरमामेडिकल कॉलेज व आईटीआई के नाम शामिल
फर्जी छात्र दिखाकर कराेड़ाें की छात्रवृत्ति का गबन करने के हैं आराेप

सहारनपुरFeb 07, 2020 / 08:44 am

shivmani tyagi

सहारनपुर। शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर स्मार्ट सिटी सहारनपुर की छवि धूमिल हुई है। यहां के आधा दर्जन शिक्षण संस्थानों पर फर्जी एडमिशन दिखाकर कराेड़ों रुपये की छात्रवृत्ति डकार लेने के आरोप हैं। पूर्व में भी सहारनपुर के शिक्षण संस्थानों पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं। अब एक बार फिर से छात्रवृत्ति घोटालों की जांच कर रही एसआईटी ने देहरादून के डालनवाला में सहारनपुर के कई शिक्षण संस्थानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें

अच्छी खबर : सहारनपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने संभाला चार्ज. कार्यवाही शुरू

एसआईटी की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि वर्ष 2013- 14 मेंं सहारनपुर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने शाकंभरी पैरामेडिकल कॉलेज बादशाही बाग के खाते में 44 लाख 25 हजार से अधिक धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में भेजी थी। जब इसकी पड़ताल की गई तो 21 छात्रों के बयान लिए गए। इनमें से 19 छात्रों ने कभी कॉलेज में प्रवेश ही नहीं लिया था। 19 ऐसे छात्र निकले जिन्हे कॉलेज और शिक्षण संस्थान देखें ही नहीं थे। महज दाे छात्रों ने प्रवेश लेने की बात कही। इसी तरह से मिलेनियम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी बिहारीगढ़ सहारनपुर को भी वर्ष 2012-13 से लेकर वर्ष 2014-15 के बीच एक करोड़ 69 लाख से अधिक धनराशि छात्रवृत्ति के रूप मे भेजी गई थी लेकिन जांच में पता चला कि इन छात्रों के बैंक खातों में एक ही मोबाइल नंबर का प्रयोग किया गया। इस तरह सहारनपुर के इन शिक्षण संस्थानों ने फर्जी छात्र दिखाकर सरकारी धन डकार लिया। केवल सरकारी धन ही नहीं डकारा बल्कि शिक्षण संस्थानों ने देशभर में शिक्षण संस्थानों की छवि काे धूमिल करने का काम किया।
एसआईटी एसपी टी मंजूनाथ के अनुसार इन शिक्षण संस्थानों पर हुई रिपोर्ट

Hindi News / Saharanpur / घोटालों की दुकान निकले सहारनपुर के कई शिक्षण संस्थान, कराेड़ों के गबन में रिपाेर्ट दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.