कैराना लाेकसभा सीट पर मृंगाका नहीं प्रदीप चाैधरी हाेंगे प्रत्याशी भाजपा ने अपनी चाैथी सूची जारी करते हुए कैरान सीट पर सभी काे चाैंका दिया है। इस पर सीट पर भाजपा के कद्दावर नेता स्वर्गीय बाबू हुक्म सिंह की बेटी मृंगाका अपने पिता की सीट काे उप चुनाव में नहीं बचा पाई थी। माना जा रहा है कि इसी के चलते अब भाजपा ने गंगाेह से विधायक प्रदीप चाैधरी पर दांव लगाया है।
जानिए किस सीट पर काैन हाेगा प्रत्याशी उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से प्रदीप चाैधरी उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से डॉक्टर यशवंत उत्तरप्रदेश की बुलंदशहर सीट से भाेला सिंह
वेस्ट बंगाल की जांगीपुर सीट से मफूजा खातून तेलंगाना की अदीलाबाद सीट से साेयम बाबूराव तेलंगाना की पेडापले सीट से एस कुमार तेलंगाना की जहीराबाद सीट से बनाला लक्ष्मा रेड्डी तेलंगाना की हैदराबाद सीट से भगवंत राव
तेलंगाना चेलवेला सीट से बी जनार्दन रेड्डी तेलंगाना की खम्मम सीट से वाशुदेव राय केरला की Pathanamthitta सीट से, के सुरेंद्रन