सहारनपुर

बाजार खुलने के समय काे लेकर कन्फ्यूज हैं, ताे जानिए क्या रहेगा समय

जिलाधिकारी ने कहा है कि शासन काेई निर्देश नहीं मिले हैं। साेमवार काे बाजार खुलने के समय में काेई बदलाव नहीं है। अगर देर रात तक काेई निर्देश आते हैं ताे सोमवार के बाद समय में बदलाव करेंगे।

सहारनपुरJul 12, 2020 / 10:33 pm

shivmani tyagi

market

सहारनपुर( saharanpur news) साेमवार काे बाजार किस समय खुलेगा ? साेशल मीडिया पर मैसेज आ रहा है कि समय बदल गया है ? प्रशासन की ओर से काेई अपडेट आई है क्या ? यदि आप भी इन्ही सवालों का जवाब तलाश रहे हैं ताे यह खबर (Market News) आपके लिए ही है।
यह भी पढ़ें

मुजफ्फरनगर जेल में वायरस की दस्तक, 11 बंदियों की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई

सहारनपुर जिलाधिकारी (Saharanpur DM) अखिलेश सिंह ने देर रात पत्रिका के साथ बातचीत में कहा कि अभी शासन की ओर से काेई निर्देश नहीं मिले हैं। साेशल मीडिया पर क्या चल रहा है इसके बारे में जानकारी नहीं है। उम्मीद जताते हुए उन्हाेंने कहा कि, ऐसा हाे सकता है कि देर रात काेई निर्देश पहुंचे। इस उम्मीद पर हमने व्यापारियाें की ओर से उनसे सवाल किया कि अगर देर रात निर्देश पहुंचे ताे व्यापारियाें काे कैसे पता चलेगा ?
यह भी पढ़ें

जान जोखिम में डालकर निगम कर्मचारी कर रहे कोरोना शवों का अंतिम संस्कार

इस सवाल पर उन्हाेंने स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर देर रात या फिर सुबह बाजार के समय में बदलाव काे लेकर काेई आदेश पहुंचते हैं ताे उन्हे साेमवार काे लागू नहीं किया जाएगा। साेमवार से अगले दिन से उन आदेशाें काे प्रभावी कर दिया जाएगा। यानि साफ है कि कलि यानि साेमवार काे बाजार खुलने के समय में काेई बदलाव नहीं है।
यह भी पढ़ें

Corona खतरे के बीच मुजफ्फरनगर में अचानक चक्कर खाकर गिरी महिला की मौत

साेमवार काे बाजार अपने पुराने समय से खुलेगा। यानी साेमवार काे बाजार के खुलने का समय में काेई बदलाव नहीं है। इस तरह साफ हाे गया है कि साेमवार काे बाजर सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक ही खुलने की अऩुमति रहेगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रशासन जाे भी सख्ती कर रहा है वह जनहित में ही किया जा रहा है। उन्हाेंने लाेगाें से संक्रमण के इस खतरे के बीच सहयाेग की अपील करते हुए वायरस से बचने के लिए लाेगाें काे बहुत जरूरी हाेने पर ही घर से निकलने की बात कही है।

Hindi News / Saharanpur / बाजार खुलने के समय काे लेकर कन्फ्यूज हैं, ताे जानिए क्या रहेगा समय

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.