दिल्ली-शामली स्पेशल ट्रेन अब हरिद्वार तक ( Kanwar yatra )
कांवड़ मेले को देखते हुए रेलवे ( Indian Railways ) ने ट्रेन संख्या 04465 और 04466 का हरिद्वार तक विस्तार कर दिया है। यह ट्रेन अब दिल्ली जंक्शन से चलकर शामली होते हुए 21 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक हरिद्वार तक चलेगी। अभी तक यह ट्रेन दिल्ली और सहारनपुर के बीच ही दौड़ती थी। अब यह ट्रेन दिल्ली से हरिद्वार के बीच दौड़ेगी। इसी तरह से ट्रेन संख्या 04403 और 04404 सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल भी भी 22 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक दिल्ली से हरिद्वार के बीच चलेगी। अभी तक ये ट्रेन भी दिल्ली से सहारनपुर के बीच चलती थी।
ये होंगी कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन ( Indian Railways )
कांवड़ मेले को देखते हुए रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इनमें ट्रेन संख्या 04324 और 04323 हरिद्वार-दिल्ली जंक्शन-हरिद्वार मेला स्पेशल ट्रेन शामिल है। ये ट्रेन कांवड़ियों के लिए 29 जुलाई से लेकर दो अगस्त तक चलाई जाएगी। इसी तरह से ट्रेन संख्या 04330 और 04329 योग नगरी ऋषिकेश-दिल्ली जंक्शन को अब योग नगरी ऋषिकेश मेला स्पेशल के नाम से संचालित किया जाएगा। ये ट्रेन भी 29 जुलाई से दो अगस्त तक दौड़ेगी। इनके अलावा कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून एक्सप्रेस, ओखा-देहरादून, उज्जैनी एक्सप्रेस, इंदौर एक्सप्रेस, कोच्चीवली-योगनगरी और सुपर फास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज ज्वालापुर, मोतीचूर और रायवाला स्टेशन पर बढ़ाए गए हैं।