नजीरः सहारनपुर में मुस्लिमों ने गले मिलकर किया कांवड़ियों का स्वागत बांटे फल, देखें फ़ोटो
सहारनपुर में मुस्लिम भी कर रहे कावंड़ियाें की सेवा
गागलहेड़ी में मुस्लिमों ने सजाए अपने घर
सिटी में मुस्लिमाें ने गले मिलकर किया स्वागत
साेशल मीडिया वर वायलर हुई सहारनपुर की तस्वीरें
सहारनपुर। गंगा-जमुनी तहजीब के पोषक कहे जाने वाले शहर सहारनपुर ने एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल को कायम रखते हुए नजीर पेश की है। सहारनपुर में मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ मार्ग पर गले मिलकर कावड़ियों का स्वागत किया। उन्हे पानी और जूस पिलाने के साथ-साथ फूल मालाओं से स्वागत किया।
सहारनपुर में कांवड़ यात्रा 2019 को लेकर हिंदू-मुस्लिम सौहार्द की अलग अलग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। कांवड़ शिविरों में जहां मुस्लिम समाज के लोग कांवड़ियाें का स्वागत कर रहे हैं वहीं मुस्लिम समाज के युवा कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए ट्रैफिक संचालन में भी मदद कर रहे हैं।
गागलहेड़ी कस्बे में कांवड़ यात्रा को लेकर उत्सव जैसा माहौल है। यहां पर मुस्लिम और हिंदू सभी ने अपने घरों को दुल्हन की तरह सजाया है। देर रात तक यहां सभी धर्माें के लाेग कावड़ियाें करते देखे जा रहे हैं। कावड़ियाें काे किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सभी समाज के लोग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
रविवार को हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी तस्वीर सहारनपुर सिटी में क़ुतुबशेर थाने के पास कांवड़ मार्ग पर देखने को मिली। यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर कांवड़ियाें का स्वागत किया। पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को जा रहे कांवड़ियाें को रोककर उनसे गले मिलकर अपनी खुशी का इजहार किया और उन्हें जूस और पानी पिलाया।
Saharanpu kanwar route मुस्लिम समाज के इन लोगों ने कांवड़ियों को फल भी वितरित किए। इस माैके पर माैजूद लाेगाें ने कहा कि यह एक अच्छा धार्मिक कार्य है। सभी को सभी के धर्मों का सम्मान करना चाहिए और इसी सोच के साथ मुस्लिम समाज के लोग भी आज कांवर्ड रूट पर कांवड़ियाें की सेवा करते हुए दिखाई दिए।
Kanwar Yatra 2019 कावड़ियाें की सेवा करने और उन्हें फल वितरित करने के फोटो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस पहल को अच्छी तारीफ मिल रही है। लोग जमकर कमेंट और शेयर कर रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि जाे लाेग समाज काे धर्म और जाति की खाई में पांटने की काेशिश करते हैं उन्हे सहारनपुर की इन तस्वीराें काे देखना चाहिए और स्मार्ट सिटी सहारनपुर के लाेगाें से सीख लेनी चाहिए।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Hindi News / Saharanpur / नजीरः सहारनपुर में मुस्लिमों ने गले मिलकर किया कांवड़ियों का स्वागत बांटे फल, देखें फ़ोटो