यह भी पढ़ें: कैराना Live: मतदान शुरू होते ही ईवीएम में कई जगह आई खराबी, वोटरों ने मचाया हंगामा राजकीय इंटर कॉलेज में भी ईवीएम खराब ईवीएम की गड़बड़ी कैराना उपचुनाव को प्रभावित कर रही है। अलग-अलग मतदान स्थलों पर ईवीएम की गड़बड़ी के बाद अब ताजा मामला कांधला के राजकीय इंटर कॉलेज में सामने आया है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब होने के बाद जब काफी देर तक भी हालात नहीं सुधरे तो मतदाताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर हंगामा कर दिया।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव Live- इस वजह से मुस्लिम क्षेत्रों में सुबह से ही लग गई भीड़, जमकर उमड़ रहे मतदाता लोगों ने किया हंगामा आपको बता दें कि तापमान अब बढ़ता जा रहा है। मतदाता धूप में ही मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। ऐसे में अगर ईवीएम खराब होती है तो मतदाता नाराज हो सकते हैं। कांधला के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी यही हुआ। जब काफी देर तक भी ईवीएम के ठीक होने के आसार नहीं दिखाई दिए तो मतदाताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ देर बाद वहां पर नई मशीन मंगा ली गई और मतदान दोबारा शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें: कैराना उपचुनाव LIVE : ईवीएम खराबी से कई जगह रुका मतदान, वापस लौट रहे मतदाता शामली में भी ईवीएम खराब वहीं, शामली के किसान इंटर कॉलेज के कमरा नंबर 13 में बूथ नंबर 171 में मशीन खराब होने से कुछ देर तक मतदान रुका, जिस कारण लोगों ने हंगामा किया। शामली में भी मतदान शुरू होने से पहले ही आधा दर्जन मतदान केंद्रों की मशीन खराब हुई। शामली के कन्या जूनियर हाई स्कूल मोहल्ला गुजरतियांन और मदरसा इमदाद रशीदा के बूथ नंबर 34 की मशीन भी खराब होने की सूचना मिली है।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव LIVE: वोटिंग देख भाजपा प्रत्याशी गदगद, सपा विधायक ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल लौटने लगे मतदाता उधर, नकुड़ के बूथ नंबर 301, शुक्रताल स्थित बूथ नंबर 314 व 315, गांव धोराला में 357 व 358 और गंगोह ब्लाॅक के कस्बा तीतरों के इस्लामिया मदरसे के बूथ नम्बर 284 पर भी सुबह से ही मशीन खराब होने से मतदान बाधित हुआ है। कई जगह तो मतदाता वापस लौटने लगे हैं।