देखें वीडियो- हापुड़ में तेज रफ्तार का कहर तेज घूमने लगा झूला सोमवार देर रात करीब 12 बजे अचानक चलते झूले का गियर टायर पंक्चर होने से दुर्घटना हो गई। टायर फटने से ऑपरेटर डर गया और चलते हुए झूले को छोड़कर भाग गया। ऑपरेटर के भाग जाने के बाद झूला फ्री होकर घूमने लगा। इसको रोकने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान, नागरिक सुरक्षा के वार्डन और जनकपुरी थाने के एक सिपाही लग गए। उनकी कोशिशों से इसे रोका जा सका नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें
बड़ी खबर: यूपी में गो हत्या के आरोप में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, 25 के खिलाफ केस दर्ज
यह भी पढ़ें
देवी दर्शन से लौटते समय इस बड़े भाजपा नेता की कार डीसीएम से टकराई, पार्षद समेत पत्नीु व दामाद की मौत
लोगों में दहशत वहीं, हादसा होने से झूला झूल रहे लोगों में दहशत की वजह से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद आनन-फानन में झूले बंद कराए गए। सुरक्षाकर्मियों ने दुर्घटना होने की आशंका के चलते झूला संचालक को पहले ही सचेत किया था। झूले में तकनीकी खराबी थी लेकिन पैसों के लालच में झूला संचालक ने इस चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया। तकनीकी खराबी होने के बावजूद उसे झूला चलाना शुरू कर दिया, जिससे यह हादसा हुआ। यह भी पढ़ें
पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार पर DGP हुए सख्त, यहां इंसपेक्टर समेत एक दर्जन पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई
चलते झूले से कूदे कुछ लोग टायर फटते ही झूला झूल रहे पुरुष महिलाएं और बच्चे घबरा गए। हालात उस समय और अधिक खराब हो गए जब झूले को छोड़कर ऑपरेटर भाग गया। गनीमत रही कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवियों ने इस झूले को रोक लिया। इस दौरान लोग बेहद घबरा गए थे। कुछ ने तो चलते हुए झूले से ही छलांग लगा दी थी। यह भी पढ़ें