अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) श्याम बहादुर सिंह का कहना है कि, सिटी में चल रहे मेला गुघाल व आगामी त्याैहारी सीजन काे देखते हुए धारा 144 लागू की गई है। उन्हाेंने यह भी कहा कि त्याैहारी सीजन में कुछ असामाजिक तत्व अप्रिय घटनाएं कर सकते हैं और इसिलए तत्काल प्रभाव से धारा 144 लगाई गई है। उन्हाेंने यह भी कहा कि धारा 144 सहारनपुर जिले में 10 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। उन्हाेंने आम जनता से अपील की है कि वह धारा 144 का पालन करे। उधर भीम आर्मी ने पूरी तैयारी की हुई है। भीम आर्मी पदाधिकारियाें का यही कहना है कि मंगलवार काे वह बड़ी संख्या में सहारनपुर में एकजुट हाेंगे और आंदाेलन करेंगे।