सहारनपुर

देवबंदी मुफ्ती ने मुस्लिम महिलाओं से की बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील

मुफ्ती ने कहा वोट डालना मुस्लिम महिलाओं का शरई हक
महिलाएं पर्दे का ख्याल रखते हुए मतदान में ले हिस्सेंदारी

सहारनपुरApr 02, 2019 / 07:25 pm

Iftekhar

देवबंदी मुफ्ती ने मुस्लिम महिलाओं से की बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील

देवबंद. सरकार और चुनाव आयोग जहां मतदान को लेकर लोगों को जागरुक कर रही है। वहीं, उलेमा ने भी एक कदम आगे बढ़ मतदान में पूरी शिद्दत के साथ भाग लेने का आह्वान किया। इस संबंध में मजलिस इत्यद ए मिल्लत के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती अहमद गोड ने कहा कि मतदान हमारी गवाही है और इस गवाही का सही तरीके से हक और ईमानदार प्रत्याशी के पक्ष में इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने महिलाओं से भी पर्दे में रहकर मतदान में भारी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

 

मजलिस इत्यद-ए-मिल्लत के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती अहमद गोड ने महिलाओं से भी मतदान का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मतदान मौलिक अधिकार है और एक तरह से शरई गवाही है, जिसमें महिलाओं की भागेदारी भी जरूरी है। मुफ्ती अहमद गोड ने कहा कि अपने संवैधानिक हक का प्रयोग पर्दे के साधनों जैसे बुर्के और स्कार्फ पहनकर अवश्य करें। उन्होंने कहा कि देश की बड़ी आबादी महिलाओं की है, इसलिए उन्हें लोकसभा के चुनाव में जिम्मेदारी के साथ अपनी शिरकत जरूर करनी चाहिए।

Hindi News / Saharanpur / देवबंदी मुफ्ती ने मुस्लिम महिलाओं से की बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.