यह भी पढ़ें
chandra grahan lunar eclipse june-2020 : चंद्र ग्रहण नहीं उपच्छाया है आज, ज्येष्ठ पूर्णिमा का कर सकते हैं उपवास
शुक्रवार को वह अपने दो बेटों ससुर और पत्नी के भाई के साथ कर से जा रहे थे। अपने पारिवारिक कार्यों के लिए उन्होंने पां दिन का अवकाश लिया था। शुक्रवार सुबह उनकी कार सैफई में डिवाइडर से जा टकराई। इस दुर्घटना में इंस्पेक्टर समरजीत और उनके ससुर की मौत हो गई जबकि दोनों बेटे और पत्नी के भाई गंभीर रूप से घायल हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह भी पढ़ें
अनलॉक-1: 8 जून को प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के साथ खुलेंगे इन प्राचीन मंदिरों के कपाट
सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने इंस्पेक्टर की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना दुखद है इंस्पेक्टर के परिवार के अन्य सदस्यों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। समरजीत पुलिस महकमें हाेने के साथ साथ साहित्य से जुड़े हुए थे। उन्हे लेखन के साथ-साथ पढ़ने का भी शाैंक था। यही कारण था कि वह आमजन में काफी प्रिय थे। उनकी माैत की खबर जैसे ही सहारनपुर पहुंची ताे महकमे के साथ-साथ अन्य लाेगाें ने भी दुख व्यक्त किया। यह भी पढ़ें