सहारनपुर

आम के बाग में खेल रहे मासूम को कुत्तों ने नोचकर मार डाला

बच्चे की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
इस घटना के बाद से दहशत में हैं ग्रामीण

सहारनपुरAug 07, 2021 / 11:26 pm

shivmani tyagi

File Photo of Dog

सहारनपुर (Saharanpur )
मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव पाडली ग्रांट में आठ वर्षीय मासूम को कुत्तों ने नोचकर कर मार डाला। घायल हालत में परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से बच्चे के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है ग्रामीण भी इस घटना के बाद से दहशत में हैं।
यह भी पढ़ें

इंस्ट्राग्राम अकाउंट हैक करके लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला लड़का गिरफ्तार

पाडली ग्रांट निवासी सईद का आठ साल का बेटा आमिर घर के पास स्थित आम के बाग में खेल रहा था। इसी दौरान आवारा कुत्तों के एक झुंड ने मासूम बच्चे पर हमला बोल दिया। इन कुत्तो ने मासूम को बुरी तरह से घायल कर दिया।।शोर सुनकर सुनकर परिजन मोके पर आये और आमिर को लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा।
यह भी पढ़ें

लंदन में संपत्ति दिलवाने का झांसा देकर आठवी पास ने इंजीनियर से 60 लाख ठगे

इस घटना के बाद से बच्चे के परिवार वाले दुखी हैं और पूरे गांव में लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन आवारा कुत्ते बच्चों पर हमला कर रहे हैं और कभी भी उनके बच्चों के साथ भी इस तरह की घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से मिलकर आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है उन्हें पकड़वाकर गांव से दूर भिजवाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें

थाने पहुंची नववाहिता बोली, साहब फिल्म देखकर शरीरिक शोषण करता है पति

यह भी पढ़ें

दोस्त की पत्नी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहकर हड़प लिया 30 लाख का मकान

Hindi News / Saharanpur / आम के बाग में खेल रहे मासूम को कुत्तों ने नोचकर मार डाला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.